• होम
  • ज्योतिष
  • हरियाली तीज पर क्यों महिलाओं को पहननी चाहिए नई चूड़ियां, शादीशुदा जीवन में है खास महत्‍व

हरियाली तीज पर क्यों महिलाओं को पहननी चाहिए नई चूड़ियां, शादीशुदा जीवन में है खास महत्‍व

Hariyali Teej 2025 Date: हरियाली तीज 27 जुलाई को मनाया जाएगा. इस दिन आखिर क्यों महिलाओं को नई चूड़ियां पहननी और खरीदनी चाहिए. शादीशुदा जीवन से कैसे जुड़ी है कांच की चूड़ियां. चलिए जानते हैं

Edited by Updated : July 21, 2025 9:04 AM IST
हरियाली तीज पर क्यों महिलाओं को पहननी चाहिए नई चूड़ियां, शादीशुदा जीवन में है खास महत्‍व
Buying Bangles On Friday: आखिर क्या है कांच की चूड़ियों के पीछे का राज
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Hariyali Teej 2025: हरियाली तीज (Haryali Teej) महिलाओं के लिए सजने, संवरने और उनकी आस्था का त्यौहार हैं. चूड़ियां महिलाओं के लिए सजने का एक जरूरी हिस्सा होती है. सही दिन पर चूड़ियां को खरीदने (best day to buy bangles) और पहनने से भाग्य और मजबूत होता है. इस साल हरियाली तीज का पावन पर्व 26 जुलाई 2025 को मनाया जाएगा. जो श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को है. यह दिन सबसे ज्यादा शादी शुदा महिलाओं के लिए जरूरी होता हैं. महिलाएं इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती है और पूरा दिन व्रत रखती हैं.

रेखा, वहीदा और श्री देवी की ये साड़ियां हैं सदाबाहर, हर लड़की चाहती हैं उनके वॉर्डरोब में हो ये खास कलेक्‍शन

Latest and Breaking News on NDTV

इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. इसके साथ ही माता पार्वती को सुहाग की चीजें भी चढ़ाती हैं. इस दिन महिलाएं खासतौर पर नई कांच की चूड़ियां पहनती है. चूड़ियों को इस दिन पहनना बहुत शुभ माना जाता है. जैसे-जैसे तीज नजदीक आती है, महिलाएं बाजारों में श्रृंगार की चीजें और चूड़ियों की खरीदारी करने लगती हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

आखिर कब खरीदनी चाहिए नई चूड़ियां?

चूड़ियों को हर दिन पहनना और खरीदना शुभ नहीं माना जाता हैं. चूड़ियों को रविवार और शुक्रवार के दिन पहनना और खरीदना सबसे सही माना गया है. माना जाता है कि इन दिनों नई चूड़ियां पहनने से शादी शुदा जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और सौभाग्य भी साथ देता है.

कब चूड़ियां नहीं खरीदनी और पहननी चाहिए?

नई चूड़ियों मंगलवार और शनिवार को खरीदारी या पहनने से बचना चाहिए.

  • मंगलवार को मंगल देव का दिन माना जाता है. मंगल ऐग्रेशन और अग्नि से जुड़ा होता है. इस दिन श्रृंगार करना या चूड़ियां पहनना शादी शुदा लोगों के जीवन में तनाव ला सकता है.
  • शनिवार को शनि देव का दिन होता है. शनि देव कष्ट, गंभीरता और उदासी से जुड़ा होता है. इस दिन नई चूड़ियों की खरीद से बचना चाहिए.
  • अगर आपको किसी वजह से इन दिनों में चूड़ियां पहननी पड़ें, तो उन्हें तुलसी माता को चढ़ा कर पहनना शुभ माना जाता है.
  • इसके साथ ही कुछ लोग ग्रहण, अमावस्या और पीरियडस के समय भी चूड़ियां को न ही पहनते हैं और न ही खरीदते हैं. इसे धर्म की दृष्टि से अशुद्ध समय माना जाता है.

आखिर क्यों पहननी चाहिए कांच की चूड़ियां

कांच की चूड़ियां न सिर्फ देखने में सुंदर होती हैं, बल्कि इन्हें पहनने के आध्यात्मिक और मानसिक लाभ भी हैं. माना जाता है कि कांच की चूड़ियां पहनने से आसपास का नकारात्मक उर्जा दूर होता है.कांच की चूड़ियां घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं और शादी शुदा जिंदगी में मिठास बनाए रखती हैं.

                                                                                                                                   प्रस्तुति: इशिका शर्मा