• होम
  • ज्योतिष
  • Locker Vastu Tips: घर में तिजोरी कहां रखनी चाहिए? जान लें सही दिशा और नियम, वरना हो सकता है नुकसान

Locker Vastu Tips: घर में तिजोरी कहां रखनी चाहिए? जान लें सही दिशा और नियम, वरना हो सकता है नुकसान

Vastu Tips for Locker: अगर तिजोरी गलत दिशा में रखी हो, तो मेहनत के बावजूद पैसा टिकता नहीं है और खर्च बढ़ने लगते हैं. वहीं, सही दिशा और सही नियमों के साथ रखी तिजोरी आर्थिक स्थिरता, बचत और समृद्धि को आकर्षित करती है. आइए जानते हैं घर में लॉकर रखने की वास्तु टिप्स...

Written by Updated : January 14, 2026 1:54 PM IST
Locker Vastu Tips: घर में तिजोरी कहां रखनी चाहिए? जान लें सही दिशा और नियम, वरना हो सकता है नुकसान
तिजोरी वास्तु शास्त्र
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Locker Vastu Tips: घर में रखी हर चीज का असर हमारे जीवन पर पड़ता है, लेकिन तिजोरी का महत्व सबसे अलग माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी सिर्फ पैसे रखने की जगह नहीं होती, बल्कि ये धन की ऊर्जा को संभालने और बढ़ाने का माध्यम भी होती है. अगर तिजोरी गलत दिशा में रखी हो, तो मेहनत के बावजूद पैसा टिकता नहीं है और खर्च बढ़ने लगते हैं. वहीं सही दिशा और सही नियमों के साथ रखी तिजोरी आर्थिक स्थिरता, बचत और समृद्धि को आकर्षित करती है. यही वजह है कि वास्तु में तिजोरी से जुड़े नियमों को बेहद अहम माना गया है. अगर आप भी चाहते हैं कि घर में पैसा रुके और लगातार बढ़े, तो तिजोरी का वास्तु जरूर समझना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Tulsi Plant Vastu: घर में इन 5 जगहों पर नहीं रखना चाहिए तुलसी का पौधा, बढ़ सकती है आर्थिक परेशानियां और नेगेटिविटी

तिजोरी रखने की शुभ दिशाएं

वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा माना गया है. इस दिशा में तिजोरी रखने से धन टिकता है और आय के नए स्रोत बनते हैं. अगर उत्तर दिशा संभव न हो, तो पूर्व दिशा भी एक अच्छा विकल्प मानी जाती है. इसके अलावा ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में तिजोरी रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और आर्थिक मामलों में स्थिरता आती है.

तिजोरी का दरवाजा किस दिशा में खुले

तिजोरी या लॉकर का दरवाजा हमेशा उत्तर दिशा की ओर खुलना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे धन का प्रवाह बना रहता है. गलत दिशा में खुलने वाला दरवाजा बेवजह खर्च और आर्थिक तनाव बढ़ा सकता है.

एक ही दरवाजे वाला कमरा चुनें

जिस कमरे में तिजोरी रखी जाए, वहां केवल एक ही दरवाजा होना शुभ माना जाता है. ज्यादा दरवाजे या खिड़कियां होने से धन की ऊर्जा बिखरती है.

तिजोरी का शुभ रंग

वास्तु के अनुसार सुनहरा, पीला और सफेद रंग तिजोरी के लिए शुभ माने जाते हैं. ये रंग समृद्धि और शांति को दर्शाते हैं. काले और बहुत गहरे रंगों से बचना चाहिए.

तिजोरी में क्या न रखें?

तिजोरी में पुराने बिल, बेकार कागजात, फाइलें और अनुपयोगी सामान नहीं रखना चाहिए. इससे धन की ऊर्जा कमजोर होती है.

इन बातों का रखें ध्यान

तिजोरी की रोजाना साफ सफाई करें. गंदे हाथों से तिजोरी न खोलें. दक्षिण दिशा में तिजोरी रखने से बचें, क्योंकि ये धन हानि का कारण बन सकती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.