• होम
  • ज्योतिष
  • Panchgrahi Yog 2026: पंचग्रही योग से बनेगा दुर्लभ योग, इन तीन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत

Panchgrahi Yog 2026: पंचग्रही योग से बनेगा दुर्लभ योग, इन तीन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत

जनवरी 2026 में करीब 200 साल बाद दुर्लभ पंचग्रही योग बन रहा है, जब पांच बड़े ग्रह मकर राशि में एक साथ होंगे.

Written by Updated : December 31, 2025 1:50 PM IST
Panchgrahi Yog 2026: पंचग्रही योग से बनेगा दुर्लभ योग, इन तीन राशि वालों की खुल जाएगी किस्मत
पंचग्रही योग
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Panchgrahi Yog 2026: साल 2026 ज्योतिष की नजर से बेहद खास माना जा रहा है. पंचांग के अनुसार, जनवरी 2026 में दुर्लभ पंचग्रही योग बनने जा रहा है, जो करीब 200 साल (Rare Panchgrahi Yoga after 200 Years) बाद बन रहा है. इस योग में चंद्रमा, मंगल, बुध, शुक्र और सूर्य एक साथ मकर राशि में मौजूद रहेंगे. जब इतने बड़े ग्रह (Astrology Prediction 2026 in Hindi) एक साथ आते हैं, तो इसका असर सिर्फ ग्रहों तक सीमित नहीं रहता, बल्कि सीधे आपकी जिंदगी पर भी दिखता है. इस पंचग्रही योग (Panchgrahi Yoga 2026 Astrology Prediction) का प्रभाव हर राशि पर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों के लिए यह समय किसी गोल्डन पीरियड से कम नहीं होगा. करियर में तरक्की, नई नौकरी, अचानक धन लाभ और बिजनेस में ग्रोथ जैसे योग बनते नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं इस योग में किन राशियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है.

यह भी पढ़ें:- कैसे करें नए साल 2026 की शुरुआत? जानिए Premanand Maharaj के विचार

मेष राशि (Aries)

मेष राशि वालों के लिए पंचग्रही योग काफी शुभ माना जा रहा है. यह योग आपकी गोचर कुंडली में करियर और काम से जुड़े स्थान पर बन रहा है, इसलिए इसका सीधा असर आपके प्रोफेशनल लाइफ पर पड़ेगा. इस दौरान मेहनत का फल मिल सकता है और लंबे समय से अटके काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, इंक्रीमेंट या बोनस जैसी खुशखबरी मिल सकती है।.कुछ लोगों को नई जॉब का ऑफर भी आ सकता है, जो उनकी उम्मीद से बेहतर होगा. वहीं, बिजनेस करने वालों के लिए यह समय नई डील और पार्टनरशिप के लिहाज से फायदेमंद रहेगा. मुनाफा बढ़ सकता है और बाजार में आपकी पकड़ मजबूत हो सकती है. इसके अलावा, मनचाही जगह ट्रांसफर होने के योग भी बन रहे हैं, जिससे काम का तनाव कम हो सकता है.

तुला राशि (Libra)

तुला राशि के जातकों के लिए पंचग्रही योग सुख और सुविधाओं से जुड़ी खुशियां लेकर आ सकता है. यह योग आपकी राशि से चौथे भाव में बन रहा है, जो घर, वाहन और प्रॉपर्टी से जुड़ा होता है. इस कारण इस दौरान आप नया घर, फ्लैट या गाड़ी खरीदने का मन बना सकते हैं. साथ ही, इस समय आपका मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी. लोग आपके विचारों और फैसलों को गंभीरता से लेंगे. आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा और आप अपने आसपास एक अलग पहचान बना पाएंगे. जो लोग रियल एस्टेट, जमीन-जायदाद या प्रॉपर्टी से जुड़े काम में हैं, उनके लिए यह समय खासतौर पर फायदेमंद साबित हो सकता है. बड़ी डील या अच्छा मुनाफा मिलने की पूरी संभावना है.

मीन राशि (Pisces)

मीन राशि वालों के लिए यह पंचग्रही योग कमाई और फायदे के मामले में बेहद शुभ संकेत दे रहा है. यह योग आपकी राशि से इनकम और लाभ के स्थान पर बन रहा है, जिससे आय में बढ़ोतरी के मजबूत योग बन रहे हैं. इस दौरान किए गए निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है और पुरानी योजनाओं से फायदा हो सकता है. नई योजनाओं में सफलता मिलने के योग हैं और धन प्राप्ति के अवसर अचानक बढ़ सकते हैं. आपके फैसले संतुलित रहेंगे, जिससे न सिर्फ पैसा बल्कि सम्मान और प्रतिष्ठा भी मिलेगी. बिजनेस करने वाले लोग इस समय कोई बड़ी डील फाइनल कर सकते हैं, जो भविष्य में बड़ा मुनाफा दिला सकती है. कुल मिलाकर, यह समय आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला साबित हो सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.