Numerology: अंकशास्त्र से हम काफी कुछ जान सकते हैं. अंक हमारे रोजाना के जीवन का सबसे अभिन्न अंग है. क्या आप जानते हैं कि जिस दिन हम पैदा होते हैं उस तारीख का हमारे व्यक्तित्व पर भी बड़ा असर होता है. जानते हैं 4 अंक से जुड़ी कुछ खास बातें. सबसे पहले जानते हैं कि 4 मूलांक किन लोगों का होता है.
4, 13, 23 और 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक होता है 4. मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है, जो जन्म की तारीख से तय होता है. यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा. हालांकि, अगर तारीख 9 से ज्यादा यानी 11, 31 या अन्य हो तो दोनों अंकों का जोड़ मूलांक होगा. जैसे अगर आपका जन्म किसी माह की 25 तारीख को हुआ है तो हम 2+5 को जोड़ेंगे. इसका कुल योग 7 होगा, जो आपका मूलांक होगा. मूलांक से व्यक्ति के व्यवहार, स्वभाव और गुण-दोष की जानकारी मिलती है. अगर आपका जन्म किसी माह की 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 4 होगा.
नया साल 2024 होगा बेहतर
मूलांक 4 के स्वामी ग्रह राहु हैं. ये बिंदास लाइफ जीना पसंद करते हैं. साल 2024 में इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार के योग हैं. 2024 का योग 8 है और 8 शनि का नंबर है. इसलिए कह सकते हैं कि आने वाले साल में आप जितनी मेहनत करेंगे, आपको उतना ही अच्छा परिणाम मिलेगा.
मूलांक 4 को लेकर धारणा
अंक शास्त्र के मुताबिक अंक 4 वाले घर के साथ ही समाज की भी पूरी जानकारी रखते हैं. हालांकि, ये थोड़े मनमौजी टाइप के होते हैं. इस कारण कई बार ये गलत संगत में भी पड़ जाते हैं. इन लोगों को गलत संगत से बचने की जरूरत है. खास बात यह है कि ये अपने मुताबिक काम करने में विश्वास करते हैं, लेकिन काम में कोई कोताही नहीं बरतते और समय पर उसे पूरा करते हैं.
रिलेशनशिप होता है ऐसा
मूलांक 4 वालों के रिलेशनशिप की बात करें तो रिश्तों के मामले में इनकी मूलांक 4 वालों से ही खूब बनती है. वहीं, इनकी अपने भाई-बहनों के साथ कम ही बनती है. फ्रेंड्स इनके लिए लाभदायक तो नहीं होते, लेकिन मूलांक 4 वाले अपने दोस्तों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. लव लाइफ की बात करें तो इनका झुकाव तो प्रेम की ओर होता है, लेकिन इनकी लव लाइफ लंबे समय तक नहीं चलती है.
करियर के बारे में
मूलांक 4 वाले एक बेहतरीन लीडर हो सकते हैं. ये वैज्ञानिक और राजनेता के साथ ही डॉक्टर, वकील, प्रोफेसर हो सकते हैं. हालांकि, नौकरी में इन्हें ज्यादा लाभ नहीं होता है. 2024 में इन्हें एकदम से नौकरी बदलने पर विचार नहीं करना चाहिए. मेहनत होगी तो बड़ा पद जरूर प्राप्त कर पाएंगे.
स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें
मूलांक 4 वालों के सेहत की बात करें तो इन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. कई बार इन्हें ऐसी बीमारियां भी होती हैं, जिनके बारे में पता ही नहीं चलता. इन्हें मानसिक परेशानी के साथ ही ब्लड प्रेशर, हार्ट प्रॉब्लम, अनिद्रा आदि जैसी अन्य परेशानी भी हो सकती है.
शुभ दिन
इनके लिए 4,13, 22 और 31 आदि तारीख शुभ होती हैं. इसके साथ ही रविवार, सोमवार, शनिवार और बुधवार का दिन इनके लिए शुभ होता है. वहीं, शुभ रंग की बात करें तो नीला, भूरा और खाकी रंग इनके लिए अनुकूल होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)