• होम
  • ज्योतिष
  • बात-व्यवहार से लेकर मंत्र जाप तक, जानें किन उपायों से दूर होगी शनि की सनसनी

बात-व्यवहार से लेकर मंत्र जाप तक, जानें किन उपायों से दूर होगी शनि की सनसनी

Shani ke upay: ज्योतिष में जिस शनि ग्रह को न्याय का देवता और दण्डनायक माना गया है, उससे जुड़े कष्टों को सोचते ही अक्सर आदमी का मन घबराने लगता है. यदि आप भी इन दिनों शनि के कष्टों से पीड़ित हैं तो उससे बचने के सरल उपाय जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

Posted by Updated : July 26, 2025 11:47 AM IST
बात-व्यवहार से लेकर मंत्र जाप तक, जानें किन उपायों से दूर होगी शनि की सनसनी
शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से बचाने वाले सरल एवं प्रभावी उपाय
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Saturn remedies for dhaiya and sade sati: नवग्रहों में शनि एक ऐसे देवता माने जाते हैं, जिनका नाम आते ही लोगों के मन में डर पैदा होने लगता है क्योंकि शनि दण्डनायक हैं. न्याय के देवता हैं. वे व्यक्ति के कर्म का पूरा फल प्रदान करते हैं. शनि (Lord Shani) के न्याय और दंड का को सिर्फ आम आदमी ही नहीं देवतओं को भी स्वीकार करना पड़ा है. ज्योतिष के अनुसार जब कभी भी किसी व्यक्ति के उपर शनि की ढैय्या या फिर साढ़ेसाती आती है तो उसे शनि (Saturn) से संबंधित तमाम तरह के तरह की पीड़ाएं झेलनी पड़ती हैं. जिस शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या में आदमी की दशा ही बदल जाती है, आइए उसके कष्टों से बचने के सरल-सनातनी एवं प्रभावी ज्योतिष (Astrology) उपायों के बारे में जानते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

व्यवहार से बदलेगा आपका भाग्य 

यदि आप इन दिनो शनि की ढैय्या या फिर शनि की साढ़ेसाती चल रही है तो इससे जुड़े कष्टों को दूर करने के लिए सबसे पहले आपको लोगों के साथ विनम्रता से पेश आना होगा. सबसे खास बात आपको अपने माता-पिता के साथ अपने अधीनस्थ कर्मचारी और मजदूर वर्ग को हमेशा खुश रखना होगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

शिव पूजा से दूर होगा शनि का कोप 

इस समय शिव की पूजा का शीघ्र फल दिलाने वाला श्रावण मास चल रह है और शनि से संबंधित दोषों और उसके दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए शिव की पूजा सबसे उत्तम मानी गई है. ऐसे में सावन के बचे हुए दिनों में आप विशेष रूप से शिव साधना और उनके मंत्रों का जाप करें. 

Latest and Breaking News on NDTV

शनि पूजा से दूर होगी सारे कष्ट

यदि आप शनि से संबंधित कष्ट से परेशान हैं तो आप शनिदेव की पूजा, मंत्र जप आदि करके उन्हें मना सकते हैं. ऐसे में प्रत्येक शनिवार के दिन आप शनि देव को नीले रंग के पुष्प चढ़ाकर और सरसों के तेल का दीया जलाकर उनके मंत्र 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनिश्चराय नम:' का जाप करें. इसी प्रकार शनि से संबंधी चीजों जैसे काला कपड़ा, काला जूता, काला छाता आदि का दान करके भी आप शनि की पीड़ा को शांत कर सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

बजरंगी दूर करेंगे शनि के सारे दोष 

हिंदू मान्यता के अनुसार शनि संबंधी कष्टों को दूर करने के लिए हनुमत साधना अत्यधिक प्रभावी मानी गई है. यदि आप कुंडली में शनि दोष है और आप उसके कारण परेशान चल रहे हैं तो आपको प्रतिदिन हनुमत साधना करनी चाहिए. मान्यता है कि हनुमान जी चालीसा, सुंदरकांड या फिर बजरंग बाण का पाठ करने से शनि संबंधी कष्ट दूर होते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)