
Kitchen Vastu Shastra: हिन्दू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व माना जाता है. अगर घर में वास्तु शास्त्रों के नियमों का पालन नहीं होता है तो घर के सदस्यों को काफी तरह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. किचन की बात करें तो यह घर का सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक हैं जहां परिवार के लिए खाना बनता है और खिलाया जाता है. ऐसे में किचन के वास्तु नियमों को मानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है. आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें किचन में भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. वास्तु शास्त्रों के अनुसार यह चीजें घर में आर्थिक तंगी लाती हैं और नेगेटिविटी उत्पन्न करती हैं.
यह भी पढ़ें: मंगलवार के दिन ऐसे करें संकटमोचन हनुमान अष्टक का पाठ, बजरंगबली हो जाएंगे प्रसन्न, जान लें सही नियम
1. जूठा खाना
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की रसोई में जूठा और बचा हुआ खाना भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष लग सकता है. साथ ही बचा हुआ खाना घर में नेगेटिविटी लाता है जिससे गृह क्लेश बढ़ते हैं. इसके अलावा किचन में बचा हुआ गुथा आटा भी न रखें, माना जाता है कि इससे राहु और शनि का बुरे प्रभाव झेलना पड़ सकता है.
2. टूटे बर्तन
बर्तनों का टूटना बहुत ही ज्यादा आम बात है लेकिन इनके इस्तेमाल करने से घर में नेगेटिविटी आती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार खराब और टूटे हुए बर्तन रखना अशुभ होता है. साथ ही इससे घर में दरिद्रता वास करती है और परिवार के सदस्यों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
3. खराब खाने का सामान
किचन की सफाई न होने के कारण कई बार किचन में खाने का सामान बहुत समय तक रखा रहता है और वो एक्सपायर हो जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में रखा सड़ा या खराब खाने का सामान आर्थिक तंगी का बड़ा कारण बन सकता है. इससे घर में फालतू के खर्चे बढ़ते हैं और नेगेटिविटी भी उत्पन्न होती है.
4. न रखें झाड़ू-पोछा
घर की किचन में मां अन्नपूर्णा का वास माना जाता है. ऐसे में अगर आप वहां झाड़ू और पोछा रखतें हैं, तो वास्तु दोष लग सकता है. बता दें कि झाड़ू धन की देवी मां लक्ष्मी का प्रतीक होती है और इसका अपमान करने से घर में पैसों की तंगी और दरिद्रता आ सकती है.
5. दवाइयां
कई लोग किचन में ही दवाइयों को रखना शुरू कर देते हैं. वास्तु शास्त्र में इसे बहुत ज्यादा अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर के लोग रोग, मानसिक तनाव, और आर्थिक तंगी से परेशान रह सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.