
Ketu Gochar: केतु को ज्योतिष में छाया ग्रह माना जाता है. जिसका संबंध सीधे तौर पर अध्यात्म, वैराग्य, मोक्ष और पूर्व जन्म के कर्मों से जोड़ा जाता है. ये ग्रह व्यक्ति को भौतिक सुखों से हटाकर आत्मिक सोच की ओर ले जाता है. साथ ही केतु अचानक होने वाली घटनाओं और अप्रत्याशित बदलावों के भी साथ-साथ उसके नक्षत्र और नक्षत्र पद परिवर्तन को भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. जनवरी 2026 में केतु का एक खास गोचर (Ketu gochar Ka Rashiyon Par Asar) होने जा रहा है. जिसका असर कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार, ये बदलाव खर्चों पर नियंत्रण, रिश्तों में सुधार और धन के नए अवसर लेकर आ सकता है.
यह भी पढ़ें:- बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: 2026 में इन 5 राशियों को नहीं होगी धन की कमी, सफलता का बन रहा संयोग
केतु का नक्षत्र पद परिवर्तन (Ketu Nakshatra Pada Transit)
जनवरी 2026 में केतु अपना पहला बड़ा गोचर करेगा. 25 जनवरी को केतु पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के द्वितीय पद से निकलकर प्रथम पद में प्रवेश करेंगे. इस नक्षत्र पद में केतु मार्च 2026 तक विराजमान रहेंगे. इस दौरान व्यक्ति की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगेगी, भावनात्मक उलझनें कम होंगी और पुराने रिश्तों में आई दूरी भी खत्म हो सकती है. साथ ही अचानक धन लाभ और नए अवसर मिलने के योग भी बन सकते हैं.
सिंह राशि (Leo)
ज्योतिष के अनुसार, सिंह राशि वालों के लिए केतु का ये गोचर भाग्य के नए दरवाजे खोल सकता है. अचानक धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं. लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. निवेश, शेयर या लॉटरी जैसे माध्यमों से लाभ की संभावना भी रहेगी. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा और आपकी अलग पहचान बनेगी. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. प्रभावशाली लोगों से संपर्क बढ़ सकता है और सरकारी या वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग भी मिल सकता है.
वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के जातकों के लिए ये गोचर किसी आर्थिक चमत्कार से कम नहीं होगा. अचानक आय के नए स्रोत बन सकते हैं. पारिवारिक संपत्ति या विरासत से लाभ मिलने के योग हैं. रुके हुए काम पूरे होंगे और जोखिम उठाने पर भी सफलता मिल सकती है. आत्मविश्वास बढ़ेगा और जीवन में स्थिरता आएगी. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि के संकेत मिल सकते हैं. पारिवारिक माहौल भी सुखद और सहयोगपूर्ण रहेगा.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए केतु का ये परिवर्तन शुभ संकेत लेकर आ रहा है. धन से जुड़े मामलों में अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है. नौकरी और व्यवसाय दोनों क्षेत्रों में उन्नति के योग बनेंगे. पुराने कर्ज से राहत मिलने की संभावना है. सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आध्यात्मिक सोच के साथ-साथ भौतिक सुखों में भी बढ़ोतरी होगी. विदेश या दूरस्थ स्थान से लाभ के अवसर भी सामने आ सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.