• होम
  • ज्योतिष
  • शनि-बुध बनाएंगे केंद्र दृष्टि योग, नए साल से इन 4 राशियों को होगा लाभ

शनि-बुध बनाएंगे केंद्र दृष्टि योग, नए साल से इन 4 राशियों को होगा लाभ

Astrology Predictions: 30 दिसंबर, 2025 को बनने वाला शनि-बुध केंद्र दृष्टि योग चार राशियों के लिए आर्थिक मजबूती, करियर ग्रोथ और नए अवसर लेकर आ सकता है.

Written by Updated : December 29, 2025 12:52 PM IST
शनि-बुध बनाएंगे केंद्र दृष्टि योग, नए साल से इन 4 राशियों को होगा लाभ
केंद्र दृष्टि योग
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Astrology Predictions: साल 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और इसी के साथ ग्रहों की चाल भी बड़ा संदेश देने वाली है. ज्योतिष के अनुसार, 30 दिसंबर 2025 का दिन बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि इस दिन शनि और बुध के बीच केंद्र दृष्टि योग बन रहा है. ये योग केवल संयोग नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली धन और स्थिरता देने वाला योग माना जाता है. इस खास खगोलीय स्थिति का असर कुछ चुनिंदा राशियों पर ज्यादा देखने को मिलेगा. आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए ये समय राहत लेकर आ सकता है. नौकरी, बिजनेस, निवेश और करियर से जुड़े मामलों में सकारात्मक बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. आइए जानते हैं यह दुर्लभ योग क्या है और किन चार राशियों की किस्मत 30 दिसंबर के बाद बदल सकती है.

केंद्र दृष्टि योग क्या है (What Is Kendra Drishti Yog)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब दो ग्रह एक-दूसरे से 90 डिग्री के कोण पर स्थित होते हैं, तब केंद्र दृष्टि योग बनता है. 30 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर शनि और बुध इस स्थिति में होंगे. शनि कर्म, मेहनत और अनुशासन का प्रतीक है, जबकि बुध बुद्धि, व्यापार और संवाद का कारक माना जाता है. इन दोनों का केंद्र दृष्टि योग आर्थिक मजबूती, स्थिर आय और नए अवसर देने वाला माना जाता है.

मिथुन राशि (Gemini Zodiac Sign)

मिथुन राशि के जातकों के लिए ये योग लंबे समय से रुके काम को गति देगा. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिल सकते हैं. वर्कप्लेस पर सीनियर्स और कलीग्स का सहयोग मिलेगा. धन से जुड़े फैसले सोच-समझकर लेने पर अच्छा लाभ हो सकता है. अगर ये नया काम या बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहे हैं, तो आने वाला समय अनुकूल साबित हो सकता है.

कन्या राशि (Virgo Zodiac Sign)

कन्या राशि के लिए केंद्र दृष्टि योग आर्थिक मजबूती लेकर आएगा. पुरानी मेहनत अब रंग लाती नजर आएगी. परिवार और दोस्तों का सहयोग आत्मविश्वास बढ़ाएगा. धन से जुड़ा कोई पुराना विवाद खत्म हो सकता है. इस दौरान नई स्किल सीखने या खुद को अपग्रेड करने का मौका भी मिल सकता है, जो भविष्य में फायदेमंद रहेगा.

मकर राशि (Capricorn Zodiac Sign)

मकर राशि के जातकों के लिए ये योग आय के नए स्रोत खोल सकता है. निवेश से जुड़े फैसलों में लाभ मिलने के संकेत हैं. मेहनत और अनुशासन के दम पर ये अपनी अलग पहचान बना सकते हैं. दोस्तों के जरिए नए अवसर मिल सकते हैं. नौकरी में प्रमोशन या जिम्मेदारी बढ़ने के योग भी बन रहे हैं.

मीन राशि (Pisces Zodiac Sign)

मीन राशि के जातकों के लिए ये योग वर्कप्लेस पर स्टेबिलिटी लाएगा. अधिकारियों का भरोसा मजबूत होगा. आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे बेहतर होती जाएगी. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. दोस्तों की सलाह फायदेमंद साबित होगी और नए संपर्क भविष्य में लाभ दे सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.