Lakshmi Upay: लक्ष्मी मां को धन की देवी कहा जाता है. मान्यतानुसार जिस घर में महालक्ष्मी आती हैं उस घर की आर्थिक स्थिति सुधर जाती है और घर सुख-समृद्धि से भर जाता है. इसके साथ ही लक्ष्मी मां (Lakshmi Ma) के और भी कई रूप माने जाते हैं. माना जाता है कि घर की ही कई चीजों में मां लक्ष्मी विराजित रहती हैं. ये रोजमर्रा की वस्तुएं हैं जिन्हें यदि ठीक तरह से रखा जाए तो महालक्ष्मी (Mahalakshmi) प्रसन्न होती हैं और अगर इन चीजों का अनादार करें तो लक्ष्मी मां क्रोधित भी हो सकती हैं. यहां जानिए कौनसी हैं ये चीजें जिनमें मां लक्ष्मी का निवास माना जाता है.
कुछ राशियों पर पड़ सकता है Shani राशि परिवर्तन और शनि की साढ़े साती का प्रभाव
इन चीजों में माना जाता है लक्ष्मी मां का वास
तुलसी का पौधा
तुलसी के पौधे को हिंदु धर्म में माता तुलसी कहा जाता है. लेकिन, तुलसी (Tulsi) में भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी का वास भी माना जाता है. कहते हैं यदि तुलसी का ख्याल रखा जाए तो लक्ष्मी मां भी प्रसन्न रहती हैं. इसके अलावा सुबह-शाम तुलसी के समक्ष दीया जलाना भी शुभ होता है.
नारियल
नारियल को श्रीफल (Shrifal) भी कहते हैं. श्री का अर्थ लक्ष्मी होता है. इस चलते इसे लक्ष्मी का फल कहा जाता है. नारियल को मां लक्ष्मी का प्रिय फल भी कहते हैं. वहीं, पूजा-पाठ और धर्म-कर्म के कामों में नारियल रखना शुभ मानते हैं. घर में भी साप्ताहिक पूजा करते समय नारियल रखा जा सकता है.
गाय
माना जाता है कि गाय में मां लक्ष्मी का निवास होता है. इस चलते पूजा के कामों में गाय के गोबर का या इस गोबर से बने उपलों का इस्तेमाल भी होता है. वहीं, गोधूलि बेला (Godhuli Bela) पर मां लक्ष्मी की पूजा करना शुभ मानते हैं और गोधूलि बेला का अर्थ ही होता है गाय के चलते पर पैरों से उठने वाली धूल. गोधूलि बेला शाम का वो समय है जब गाय घर को लौटती हैं.
कमल का फूल
मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजित होती हैं. इस पुष्प को मां लक्ष्मी का प्रिय पुष्प भी माना जाता है. इस चलते घर के द्वार पर कमल का फूल रखने को मां लक्ष्मी के आगमन से जोड़कर देखा जाता है. मान्यतानुसार जिन लोगों के घर में या द्वार के पास कमल के फूल लगे हों उस घर में मां लक्ष्मी आती हैं.
शंख
पौराणिक कथाओं और धार्मिक मान्यताओं के आधार पर मां लक्ष्मी शंख से ही अवतरित हुई थीं. इस चलते मां लक्ष्मी का वास शंख में माना जाता है. वहीं, भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को भी शंख प्रिय है जिससे इसकी मान्यता और बढ़ जाती है. ऐसे में घर में शंख रखना भी शुभ होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)