
Gajkesari Rajyog 2026 Lucky Zodiac Signs: नया साल 2026 आने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं और इसी के साथ लोगों के मन में उम्मीदें, सपने और नए संकल्प भी आकार लेने लगे हैं. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल बीते साल से बेहतर हो, कामयाबी लाए और जिंदगी में स्थिरता दे. इसी बीच ज्योतिष से जुड़ी भविष्यवाणियां लोगों की उत्सुकता और बढ़ा देती हैं. ज्योतिष के अनुसार, साल 2026 की शुरुआत ही बेहद शुभ मानी जा रही है. नए साल के पहले हफ्ते में एक बेहद प्रभावशाली गजकेसरी राजयोग बन रहा है बनने जा रहा है. ये राजयोग सुख, समृद्धि और तरक्की का संकेत देता है. खास बात ये है कि इसका असर कुछ राशियों पर ज्यादा सकारात्मक रूप से दिख सकता है.
यह भी पढ़ें: Silver Bracelet: किन लोगों को पहनना चाहिए चांदी का कड़ा? जानिए क्या मिलते हैं फायदे और किस ग्रह से हैं संबंध
क्या है गजकेसरी राजयोग?
ज्योतिष शास्त्र में गजकेसरी राजयोग को बहुत शक्तिशाली योग माना जाता है. ये योग तब बनता है जब गुरु और चंद्रमा एक विशेष स्थिति में आ जाते हैं. दृक पंचांग के अनुसार, 2 जनवरी 2026 शुक्रवार को चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेंगे और वहां पहले से गुरु ग्रह विराजमान रहेंगे. गुरु और चंद्रमा का ये मिलन व्यक्ति के जीवन में सुख, सम्मान, आर्थिक मजबूती और मानसिक शांति लाने वाला माना जाता है. ये राजयोग करियर, धन और पारिवारिक जीवन तीनों क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव का संकेत देता है. आइए जानते हैं जनवरी में बनने वाला गजकेसरी योग किन 3 राशियों के लिए लाभदायके रहने वाला है.
1. वृषभ राशि
गजकेसरी राजयोग वृषभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से मजबूत समय लेकर आएगा. लंबे समय से अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या सैलरी बढ़ने की खबर मिल सकती है. निवेश से जुड़े फैसले फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं. परिवार में शांति बनी रहेगी और आय के नए साधन भी बन सकते हैं.
2. मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों पर इस राजयोग का असर सबसे ज्यादा दिख सकता है. आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी और करियर में स्थिरता आएगी और नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं. कार्यक्षेत्र में पहचान बनेगी और तरक्की के रास्ते खुलेंगे. वहीं, जो लोग नया काम शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए भी समय अनुकूल रहेगा.
3. तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए गजकेसरी राजयोग बिजनेस और रिश्तों दोनों में फायदा देगा. नए प्रोजेक्ट, डील और कॉन्ट्रैक्ट मिलने के योग बन रहे हैं. वैवाहिक जीवन में मिठास बनी रहेगी. आर्थिक स्थिति सुधरेगी. शिक्षा, आध्यात्म और विदेश यात्रा से जुड़े अवसर भी सामने आ सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.