New year 2023 : नया साल आने वाला है ऐसे में हम सभी आने वाले साल से कई उम्मीदें लगाए हुए हैं, हर किसी को नए साल से नई आशाएं हैं कि ये हमारे लिए सुख-शांति लेकर आए. हालांकि आने वाले नए साल के पहले ये जान लें कि साल 2022 का आखिरी महीना यानी दिसंबर में क्या कुछ घट रहा है और कौन से ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं, इनका हमारे जीवन पर क्या असर पड़ने वाला है. दिसंबर में तीन बड़े ग्रह सूर्य, बुध और शुक्र राशि परिवर्तन कर रहे हैं. ज्योतिष के मुताबिक बुध दो बार, शुक्र दो बार और सूर्य एक बार राशि परिवर्तन कर रहे हैं.
ग्रहों का गोचर
16 दिसंबर (शुक्रवार) की सुबह सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर रहे हैं. धनु राशि में सूर्य पहले से मौजूद शुक्र और बुध के साथ युति बनाएंगे, जिसका असर सभी राशियों पर नजर आएगा.
05 दिसंबर को शुक्र धनु राशि में प्रवेश कर चुका है, इसके बाद 29 दिसंबर शुक्र धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेगा. बुध ने 3 दिसंबर को धनु राशि में प्रवेश किया, इसके बाद 28 दिसंबर को बुध मकर राशि में प्रवेश करेगा.
ग्रह गोचर का राशियों पर असर
मकर राशि
सूर्य, बुध और शुक्र की युति मकर राशि के लिए भी शुभ मानी जा रही है. व्यापार में भी तरक्की मिलेगी. नौकरीपेशा वालों को प्रमोशन मिल सकता है. आप नए अवसर की तलाश में हैं तो आपका अच्छा समय शुरू हो गया है.
वृश्चिक राशि
रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. परिवार में अच्छा माहौल रहेगा और सभी का साथ मिलेगा. यात्रा का भी योग बनते दिख रहा है. सेहत भी अच्छी रहेगी. रोगों से छुटकारा मिल सकता है. आपके सपने पूरे होंगे और लंबी अटकी पड़ी योजना पूरी होगी.
मिथुन राशि
सूर्य, बुध और शुक्र की यह युति मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ है. कारोबार में उन्नति मिलेगी. रोजगार के नए अवसर मिलते दिख रहे हैं. इसके साथ ही रुके काम पूरे हो सकते हैं. आपको पुरानी संपत्ति मिल सकती हैं. परिवार के साथ आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा. नौकरी करते हैं तो इसमें बेहतर अवसर मिलेंगे, वेतन बढ़ सकता है और पदोन्नति के भी आसार हैं. पत्नी का साथ मिलेगा. मित्रों से सहयोग मिल सकता है. परेशानियां धीरे-धीरे खत्म होगी, सब्र रखें.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए नए रास्ते खुलेंगे. शादी की चर्चा चल रही है तो ये सफल रहेगी. विवाह का योग बन रहा है. पुराना कर्जा खत्म होगा और नए अवसर मिलेंगे. कामकाज के लिए भी समय अच्छा है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)