• होम
  • ज्योतिष
  • किस दिशा में घड़ी लगाना होता है सबसे ज्यादा शुभ? किसी भी दीवार पर टांगने से पहले जान लें सही वास्तु नियम

किस दिशा में घड़ी लगाना होता है सबसे ज्यादा शुभ? किसी भी दीवार पर टांगने से पहले जान लें सही वास्तु नियम

Vastu Tips for Clock: वास्तु शास्त्र के अनुसार दीवार पर घड़ी लगाने की सही दिशा बहुत अहम होती है. गलत दिशा में लगी घड़ी से मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं और जीवन में रुकावटें आ सकती हैं.

Written by Updated : December 29, 2025 5:44 PM IST
किस दिशा में घड़ी लगाना होता है सबसे ज्यादा शुभ? किसी भी दीवार पर टांगने से पहले जान लें सही वास्तु नियम
घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए?
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Vastu Tips For Wall Clock: घर की सजावट में दीवार पर लगी घड़ी सिर्फ समय देखने का जरिया नहीं होती, बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार ये आपके जीवन की चाल और ऊर्जा को भी प्रभावित करती है. अक्सर लोग घड़ी खरीदते समय डिजाइन और कलर पर ध्यान देते हैं, लेकिन इसे किस दिशा में लगाया जाए, इस पर ध्यान नहीं देते. वास्तु मान्यताओं के मुताबिक अगर घड़ी गलत दिशा में लगा दी जाए तो घर में लगातार अड़चनें आने लगती हैं. साथ ही इससे धन की कमी, मानसिक तनाव और कामों में देरी जैसी परेशानियां भी बढ़ सकती हैं. इतना ही नहीं, माना जाता है कि गलत दिशा में लगी घड़ी से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा कमजोर पड़ने लगती है. इसलिए जरूरी है कि घड़ी लगाने से पहले उससे जुड़े वास्तु नियमों को समझा जाए, ताकि समय के साथ आपकी किस्मत भी सही दिशा में चलती रहे.

यह भी पढ़ें: गोमेद रत्न किसे पहनना चाहिए? किस राशि के लिए होता है शुभ, जानिए फायदे और नुकसान

दीवार की किस दिशा में घड़ी लगाना होता है अशुभ

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की दक्षिण दिशा में दीवार घड़ी लगाना अशुभ माना जाता है. कहा जाता है कि दक्षिण दिशा यम और निगेटिव एनर्जी से जुड़ी होती है. अगर इस दिशा में घड़ी लगी हो तो जीवन में रुकावटें बढ़ने लगती हैं. इसके साथ-साथ काम समय पर पूरे नहीं होते और फैसले लेने में भ्रम बना रहता है. कई वास्तु विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसी घड़ी घर के सदस्यों की तरक्की को भी रोक सकती है.

इन दिशाओं में घड़ी लगाना होता है शुभ

अगर आप चाहते हैं कि घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे तो घड़ी को उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना बेहतर माना जाता है. उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा कहा जाता है. इस दिशा में घड़ी लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होने की मान्यता है. वहीं, पूर्व दिशा सूर्य से जुड़ी होती है, जो उन्नति और नई शुरुआत का संकेत देती है. उत्तर-पूर्व दिशा को सबसे पवित्र माना गया है, जहां घड़ी लगाने से मानसिक शांति मिलती है.

बंद या खराब घड़ी से क्यों बचना चाहिए

वास्तु के अनुसार घर में बंद या खराब घड़ी रखना बहुत अशुभ माना जाता है. ऐसी घड़ी रुके हुए समय और अटकी हुई तरक्की का संकेत देती है. अगर घड़ी खराब हो जाए तो उसे तुरंत ठीक कराएं या हटा दें. माना जाता है कि चलती हुई घड़ी जीवन में गति और सकारात्मक बदलाव लाती है.

घड़ी से जुड़े छोटे लेकिन जरूरी नियम

घड़ी हमेशा साफ और सही समय दिखाने वाली होनी चाहिए. बहुत भारी या डरावनी डिजाइन वाली घड़ी लगाने से बचें. कोशिश करें कि घड़ी बेडरूम में सीधे सामने न लगी हो. ये छोटे नियम अपनाकर आप वास्तु दोष से बच सकते हैं और घर का माहौल बेहतर बना सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.