• होम
  • ज्योतिष
  • रक्षाबंधन के दिन ही उदित हो रहे हैं बुध, जानिए आपकी राशि पर क्या डालेंगे प्रभाव

रक्षाबंधन के दिन ही उदित हो रहे हैं बुध, जानिए आपकी राशि पर क्या डालेंगे प्रभाव

Mercury rise 2025 effects on 12 zodiac sign: श्रावण मास की पूर्णिमा यानि रक्षाबंधन के दिन ग्रहों के राजकुमार बुध देव उदय होने जा रहे हैं। बुध के उदय होने का 12 राशियों के करियर—कारोबार और जीवन आदि पर कैसा पड़ेगा असर जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

Posted by Updated : August 04, 2025 6:37 PM IST
रक्षाबंधन के दिन ही उदित हो रहे हैं बुध, जानिए आपकी राशि पर क्या डालेंगे प्रभाव
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Budh uday 2025: ग्रह स्थान परिवर्तन यानी एक राशि से दूसरी राशि और नक्षत्र में गोचर करने के साथ ही अपनी चाल भी बदलते रहते हैं. कभी ग्रह अस्त हो जाते हैं, तो कुछ समय बाद उदित भी हो जाते हैं. वहीं कभी ये वक्री चाल चलते हैं, तो कभी मार्गी हो जाते हैं. ग्रहों की हर स्थिति का व्यक्ति पर प्रभाव देखने को मिलता है. यहां हम बात करेंगे बुद्धि और व्यापार के ग्रह बुध की. बुध ग्रह पिछले 24 जुलाई 2025 को चंद्रमा की राशि कर्क में अस्त हुए थे और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन वे उदित होंगे. इसके बाद 11 अगस्त को वे मार्गी हो जाएंगे. बुध के उदित होने का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. उदित बुध का आपकी राशि पर क्या प्रभाव होगा, आइए जानते हैं...

मेष राशि

उदित बुध का मेष राशि वालों पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा. यह अवधि मेष राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगी. आपके बिजनेस में भी प्रगति देखने को मिलेगी. आपके रुके हुए कार्यों में भी गति आएगी. आपको कार्यक्षेत्र में भी सफलता हासिल होगी. विद्यार्थियों के लिए भी समय अच्छा रहेगा.

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले लोगों के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा. उदित बुध के प्रभाव से समय सकारात्मक नजर आ रहा है. आपके रिश्ते बेहतर बनेंगे. आपको बिजनेस के साथ ही पर्सनल लाइफ में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. करियर में भी उन्नति होगी.

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले जातकों के लिए बुध की यह उदित अवस्था शुभ साबित होने जा रही है. इस दौरान आपके रिश्ते बेहतर होंगे. परिवार के साथ आपके रिश्तों में मजबूती आएगी. नौकरी में प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं. सरकारी क्षेत्र से भी लाभ होगा.

कर्क राशि

कर्क राशि वाले लोगों के लिए यह समय सकारात्मक रहेगा. रिश्तों के लिहाज से भी यह समय अच्छा रहने वाला है. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उनका प्रदर्शन बेहतर रहेगा. संबंधित क्षेत्र में भी उनकी बेहतर पहचना बनेगी.

सिंह राशि

बुध की यह उदित अवस्था सिंह राशि वाले लोगों के लिए बेहतर होने जा रही है. जातकों को हर क्षेत्र में बेहतर परिणाम मिलेंगे. बुध के प्रभाव से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती. कार्यक्षेत्र में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा. सीनियर्स का भी पूरा सपोर्ट मिलेगा.

कन्या राशि

बुध ग्रह के प्रभाव से कन्या राशि वाले जातकों को हर क्षेत्र में लाभ होगा. रिश्ते बेहतर बनेंगे. इस अवधि में आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी. अपका अटका हुआ पैसा मिल सकता है. बिजनेस में भी लाभ होगा. पार्टनरशिप में भी लाभ होगा.

जब राहु डाले रुकावटें और केतु देने लगे कष्ट तो उनसे मुक्ति पाने के लिए करें ये महाउपाय

तुला राशि

तुला राशि वाले लोगों को भी इस अवधि में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं. इस अवधि में आपकी बिजनेस ट्रिप के भी योग बनेंगे. इस बिजनेस ट्रिप से आपको लाभ भी होगा. अभी आप निवेश भी करेंगे और उस निवेश से भी आपको फायदा होगा.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए बुध के उदित होने की यह अवधि अच्छी साबित होने जा रही है. संबंधों के लिहाज भी यह समय सकारात्मक रहेगा. आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी. इस अवधि में आपकी आय भी बेहतर होगी. समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

धनु राशि

बुध के उदित होने की यह अवधि धनु राशि वाले लोगों के लिए थोड़ी परेशानी भरी हो सकती है. ऐसे में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. इस अवधि में आपको हर कार्य में अपना धैर्य बनाए रखना होगा. इस दौरान व्यापार में भी कठिनाई आ सकती है.

मकर राशि

मकर राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. अभी आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे. जीवनसाथी के साथ बी रिश्ता अच्छा बनेगा. इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगा. निवेश से भी आपको लाभ होगा.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले लोगों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इस अवधि में आपके रिश्तों का विस्तार होगा. नए-नए लोगों के साथ आपके संपर्क बनेंगे. आपके प्रोफेशनल नेटवर्क में भी वृद्धि होगी.

मीन राशि

मीन राशि वाले लोगों के लिए बुध के उदित होने की यह अवस्था सकारात्मक रहने वाली है. आपके रिश्ते भी बेहतर बनेंगे. आपके कारोबार में भी वृद्धि होगी. इस अवधि में आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)