• होम
  • ज्योतिष
  • Pearl Gemstone: किन लोगों के लिए शुभ होता है मोती रत्न? पहनने से पहले जान लें फायदे, नुकसान और सही नियम

Pearl Gemstone: किन लोगों के लिए शुभ होता है मोती रत्न? पहनने से पहले जान लें फायदे, नुकसान और सही नियम

Pearl Gemstone: मोती रत्न चंद्र ग्रह से जुड़ा है. इसे पहनने से मन शांत रहता है, चिंता कम होती है और इमोशनल बैलेंस बना रहता है. सही व्यक्ति के लिए मोती लाइफ में पॉजिटिव बदलाव ला सकता है.

Written by Updated : December 24, 2025 11:04 AM IST
Pearl Gemstone: किन लोगों के लिए शुभ होता है मोती रत्न? पहनने से पहले जान लें फायदे, नुकसान और सही नियम
मोती रत्न पहनने के फायदे
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Moti Ratan Pehanne ke Fayde: सफेद मोती को पर्ल भी कहा जाता है. ज्योतिष में इसका खास कनेक्शन चंद्र ग्रह से माना जाता है. अगर किसी की लाइफ में ज्यादा टेंशन, ओवरथिंकिंग या इमोशनल अप-डाउन रहता है, तो मोती रत्न उसे बैलेंस करने में मदद करता है. माना जाता है कि मोती पहनने से मन शांत रहता है और सोच पॉजिटिव होती है. ज्योतिष के अनुसार, मोती रत्न पहनने से मानसिक शांति (Pearl Gemstone Benefits in Hindi) मिलती है, वहीं यह कमजोर चंद्र को मजबूत करने (Moon Gemstone Pearl) और लाइफ में इमोशनल बैलेंस लाने (Pearl Stone in Astrology) में भी मदद करता है. चलिए जानते हैं ज्योतिष के अनुसार, किन लोगों के लिए यह रत्न शुभ होता है, इसके फायदे और नुकसान क्या हैं और मोती पहनने का सही नियम क्या है.

यह भी पढ़ें: Manikya Gemstone: किन लोगों के लिए सबसे ज्यादा शुभ होगा है माणिक्य रत्न? जानिए किस दिन करें धारण

मोती किन लोगों के लिए शुभ होता है (Who Should Wear Pearl Gemstone)

ज्योतिष के मुताबिक, मोती रत्न उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, जिनकी कुंडली में चंद्र कमजोर होता है. ऐसे लोग जो जल्दी टेंशन ले लेते हैं, छोटी-छोटी बातों पर परेशान हो जाते हैं या जिनका मूड बार-बार बदलता रहता है, उनके लिए मोती अच्छा माना जाता है. राशि की बात करें तो कर्क, वृश्चिक, मीन और कुछ मामलों में मेष राशि वालों को मोती सूट कर सकता है. इसके अलावा जो लोग गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाते, नींद की समस्या से जूझ रहे हैं या हमेशा बेचैनी महसूस करते हैं, उन्हें भी मोती फायदा दे सकता है.

मोती रत्न पहनने के फायदे

मोती रत्न पहनने के फायदे

मोती पहनने के फायदे (Benefits of Wearing Pearl Gemstone)

मोती पहनने का सबसे बड़ा फायदा मन से जुड़ा होता है. इसे पहनने से दिमाग शांत रहता है और फालतू की नेगेटिव सोच कम होती है. जो लोग बहुत ज्यादा सोचते हैं या हर बात दिल पर ले लेते हैं, उनके लिए मोती एक तरह से रिलैक्सिंग इफेक्ट देता है. माना जाता है कि मोती पहनने से कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है, इंसान अपनी बात खुलकर कह पाता है और डिसीजन लेने में कन्फ्यूजन कम होता है. इतना ही नहीं मोती से करियर में स्टेबिलिटी आती है और काम में फोकस बेहतर होता है.

मोती पहनने से अन्य फायदे (Pearl Stone Benefits)

1. मोती मन को ठंडक देने वाला रत्न माना जाता है. यह तनाव, चिंता और बेचैनी को कम करने में मदद करता है.
2. जिन लोगों को नींद नहीं आती या बार-बार डर और घबराहट महसूस होती है, उन्हें मोती पहनने से राहत मिल सकती है.
3. मोती पहनने से बोलने का तरीका भी अच्छा होता है. इंसान गुस्से में भी सही शब्दों का इस्तेमाल करता है, जिससे रिश्तों में सुधार देखने को मिलता है.
4. ज्योतिष और आयुर्वेद दोनों में मोती को शरीर के लिए फायदेमंद माना गया है. कहा जाता है कि यह दिल को मजबूत रखता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है.
5. मोती त्वचा से जुड़ी दिक्कतों में भी मददगार माना जाता है. इससे स्किन में नेचुरल ग्लो आता है.6.  महिलाओं के लिए मोती हार्मोन बैलेंस करने और नींद से जुड़ी समस्या में भी फायदेमंद हो सकता है.

मोती रत्न के नुकसान (Side Effects of Pearl Gemstone)

ज्योतिषाचार्य कहते हैं, हर रत्न हर किसी के लिए सही नहीं होता और यही बात मोती पर भी लागू होती है. कुछ लोगों को मोती पहनने से ज्यादा भावुकता महसूस हो सकती है. छोटी-छोटी बातों पर दिल जल्दी दुख जाता है या इंसान जरूरत से ज्यादा सेंसिटिव हो जाता है. कई मामलों में मोती पहनने से ज्यादा नींद, आलस्य या सुस्ती भी आ सकती है. अगर किसी की कुंडली में चंद्र पहले से ही मजबूत हो और फिर भी मोती पहन लिया जाए, तो यह नुकसान भी दे सकता है, इसलिए बिना सलाह मोती पहनना सही नहीं माना जाता है.

मोती पहनने का सही तरीका (How to Wear Pearl Gemstone)

1. मोती हमेशा असली और प्रमाणित ही पहनना चाहिए.
2. इसे चांदी की अंगूठी में जड़वाकर दाहिने हाथ की छोटी उंगली में पहनने की परंपरा है.
3. पहनने से पहले मोती को गंगाजल और कच्चे दूध से साफ किया जाता है.  इसके बाद 'ॐ सोमाय नमः' मंत्र का 108 बार जाप करके इसे पहनना शुभ माना जाता है।
4. मोती पहनने के लिए सोमवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है, खासकर सुबह का समय.

मोती पहनते समय जरूरी सावधानियां (Pearl Gemstone Rules)

1. टूटा, दागदार या नकली मोती कभी नहीं पहनना चाहिए.
2. मोती बहुत सॉफ्ट होता है, इसलिए इसे केमिकल, साबुन या परफ्यूम से दूर रखें.
3. मोती पहनने से पहले किसी अच्छे ज्योतिषी से कुंडली जरूर दिखाएं. सही सलाह के बिना मोती पहनना फायदे की जगह नुकसान भी दे सकता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.