
Rahu Remedies: ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह माना गया है, जो व्यक्ति के जीवन में भ्रम, अचानक उतार-चढ़ाव, मेंटल टेंशन और अनसर्टेनिटी लाता है. जब कुंडली में राहु (Rahu Ke Liye Upay) कमजोर या अशुभ स्थिति में होता है, तो व्यक्ति सही फैसले नहीं ले पाता. उसे आर्थिक नुकसान होता है और मन अशांत रहता है. हालांकि, ज्योतिष में हर समस्या का कोई न कोई सरल समाधान जरूर बताया गया है. इस मामले की जानकार भावना उपाध्याय ने भी राहु से जुड़ा एक आसान उपाय (Rahu Ko Shant Karne Ka Upay) बताया है. ये उपाय है बाथरूम की सफाई. वास्तु और ज्योतिष के अनुसार, राहु का सीधा संबंध बाथरूम और वहां की स्वच्छता से माना जाता है.
वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026? ज्योतिर्विद से जानें
राहु ग्रह और नकारात्मक ऊर्जा का संबंध (Rahu and Negative Energy)
राहु का स्वभाव रहस्यमयी और भ्रम पैदा करने वाला होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, जहां गंदगी, नमी, अंधेरा और अव्यवस्था होती है, वहां राहु की नेगेटिव एनर्जी सक्रिय हो जाती है. बाथरूम ऐसा स्थान है जहां से निगेटिव एनर्जी का प्रवाह सबसे अधिक होता है. यदि ये जगह साफ न हो, तो राहु के अशुभ प्रभाव और बढ़ जाते हैं. जिससे मानसिक तनाव, डर और अस्थिरता महसूस होने लगती है.
बाथरूम की सफाई क्यों है राहु को शांत करने का उपाय (Why Bathroom Cleaning Calms Rahu)
भावना उपाध्याय के अनुसार, यदि व्यक्ति अपने हाथों से बाथरूम और खासकर टॉयलेट सीट की सफाई करता है. तो इससे राहु के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. ये उपाय राहु को शांत करता है और व्यक्ति के जीवन में स्थिरता लाता है. ऐसा करने से फैसले लेने की क्षमता मजबूत होती है. मन शांत रहता है और काम में आ रही बाधाएं धीरे धीरे दूर होने लगती हैं.
किन दिनों में करें सफाई? (Days for Cleaning)
बुधवार और शनिवार को बाथरूम की सफाई करना विशेष रूप से शुभ माना गया है. बुधवार राहु से और शनिवार शनि से जुड़ा होता है. इन दिनों खुद सफाई करने से न सिर्फ राहु, बल्कि शनि के दोष भी कम होते हैं और मेहनत का पूरा फल मिलने लगता है.
बाथरूम से जुड़े जरूरी वास्तु नियम
बाथरूम को हमेशा साफ, सूखा और रोशनी वाला रखें. वहां अंधेरा और सीलन न होने दें. भावना उपाध्याय के अनुसार, बाथरूम में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये राहु के नकारात्मक प्रभाव को बढ़ा सकता है. बाथरूम में एक वाइपर जरूर रखें और नहाने के बाद तुरंत पानी को वाइपर से साफ कर दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)