Astro Tips For Good Luck: हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सुख-सुविधाओं से भरा रहे. जीवन को सुखमय बनाने के लिए हर इंसान रात-दिन मेहनत करता है. कई बार ऐसा होता है कि अत्यधिक मेहनत करने के बाद भी अनुकूल सफलता नहीं मिलती है. घर-परिवार में बरकत की कमी होने लगती है. ऐसी स्थिति में घर-परिवार में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे कार्यों के बारे में बताया गया है जिसे रोजाना करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि कौन के 5 काम करने से जिसे नियमित रूप से करने पर भाग्योदय हो सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भोजन सही दिशा में बैठकर करना उचित होता है. ज्योतिषीय मान्यताओं के मुताबिक भोजन पूर्व दिशा की ओर मुख करने करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिशा में मुंह करके भोजन करने से जीवन में खुशहाली बनी रहती है. इसके अलावा भोजन करते समय जूते-चप्पल पैर से उतार देना चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो पूजा घर में नियमित रूप से पूजा-पाठ करके दीया जरूर जलाना चाहिए. इसके साथ ही रविवार को गूलर के पेड़ की जड़ लाकर विधिपूर्वक पूजा करें. इसके बाद इसे पैसे रखने वाली जगह पर रख दें.
ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार, पूजा स्थल पर पूजन के दौरान चढ़ाए गए फूलों को सूख जाने के बाद सम्मानपूर्वक नदी या बहते जल में प्रवाहित कर दें. अगर घर के पास नदी या तालाब ना हो तो गड्ढे में दबा दें.
शास्त्रों के मुताबिक सुबह उठकर ब्रश या कुल्ला करना जरूर करना चाहिए. इसके बाद ही किसी चीज का सेवन करना चाहिए. बिना स्नान किए भगवान की प्रतिमा या मूर्ति को छूना अशुभ माना जाता है. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के ईशान कोण में नियमित रूप से गंगाजल का छिड़काव करना अच्छा रहता है. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर दिन करें ये 5 कार्य, बदल सकता है भाग्य!
Edited by दीपेश कुमार ठाकुरUpdated : November 20, 2022 10:10 AM IST