
Mulank 8 horoscope 2026: साल का आखिरी महीना चल रहा है और कुछ ही दिनों में नया साल शुरू हो जाएगा. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आने वाला साल उसके लिए कैसा रहेगा. इसी कड़ी में आइए ज्योतिर्विद और वास्तु विशेषज्ञ से जानते हैं कि मूलांक 8 वालों के लिए वर्ष 2026 कैसा रहने वाला है. करियर से लेकर लव लाइफ तक, नया साल उनके लिए क्या खास लेकर आएगा. जानकारी के लिए बता दें कि जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को होता है उनका मूलांक 8 होता है.
यह भी पढ़ें: मूलांक 4 वालों के लिए साल 2026 कैसा रहेगा? ज्योतिर्विद से जानिए
मूलांक 8 वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल? (Mulank 8 Horoscope 2026)
ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी बताते हैं कि, मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि है, जबकि वर्ष 2026 का सार्वभौमिक अंक 1 है, जिसका प्रतिनिधित्व सूर्य करता है. आने वाले साल धैर्य और सत्ता से जुड़ी परीक्षाओं का समय हो सकता है. इस वर्ष आपकी शुरुआत धीमी लेकिन स्थायी रहेगी. साथ ही, कर्म का पूरा हिसाब होगा और पुराने प्रयासों का फल भी आपको इस साल मिल सकता है. यह साल आपको कमजोर नहीं, बल्कि और अधिक मजबूत बनाएगा.
मूलांक 8 करियर राशिफल 2026 (Mulank 8 Career Horoscope 2026)
करियर और वर्क लाइफ की बात करें तो आने वाले साल में कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और सीनियर्स का दबाव रहेगा. वहीं, अगर सीनियर्स और आपका तालमेल सही रहा तो सफलता जरूर मिलेगी. सरकारी, कानूनी, प्रशासनिक, निर्माण, भूमि, मशीनरी से जुड़े लोगों को इस साल काफी फायदा मिल सकता है. साथ ही नियमों का पालन करें और देरी से बिल्कुल भी घबराएं नहीं. जून से लेकर दिसंबर 2026 तक का समय आपके लिए शुभ हो सकता है.
मूलांक 8 आर्थिक राशिफल 2026 (Mulank 8 Financial Horoscope 2026)
मूलांक 8 वालों की आर्थिक स्थिति की बात करें तो धन में धीरे-धीरे वृद्धि होगी और पुराना कर्ज या आर्थिक दबाव कम होगा. इसके अलावा जमीन, घर या लॉन्ग-टर्म निवेश लाभदायक रहेगा. साथ ही तुरंत लाभ पानी की सोच आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है.
मूलांक 8 लव राशिफल 2026 (Mulank 8 Love Horoscope 2026)
लव लाइफ की बात करें तो मूलांक 8 वालों को 2026 में देर से लेकिन स्थायी रिश्ता मिलेगा. हालांकि, संबंध में उम्र या सोच में अंतर हो सकता है. विवाहित लोगों के रिश्तों में दूरी बढ़ सकती है लेकिन ईमानदारी और जिम्मेदारी बनी रहेगी. इस साल आपको अकेलापन महसूस हो सकता है लेकिन अंदरूनी शक्ति बढ़ेगी. इस साल आप अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त करें क्योंकि चुप्पी नुकसान दे सकती है.
मूलांक 8 स्वास्थ्य राशिफल 2026 (Mulank 8 Health Horoscope)
स्वास्थ्य के नजरिए से देखा जाए तो मूलांक 8 वालों को 2026 में हड्डी, जोड़, घुटने, दांत, स्किन और पुरानी बीमारियां परेशान कर सकती हैं. इस साल आप किसी भी प्रकार की लापरवाही करने से बचें वरना भविष्य में दिक्कत हो सकती है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.