टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार मीम्स और वीडियो शेयर कर फैन्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने भतीजे का वीडियो शेयर किया है, जहां वो क्रिकेट खेलते नजर आए. यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) के बेटे अयान पठान (Ayaan Pathan) घर की पार्किंग में बल्लेबाजी कर रहे थे, वहीं इरफान पठान गेंदबाजी कर रहे थे. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के पास खड़े होकर अयान बल्लेबाजी कर रहे हैं और इरफान गेंद डाल रहे हैं. वो शॉट मारकर कार पर गेंद मारते हैं. उन्होंने ज्यादातर शॉट कार पर ही मारे. इरफान पठान ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
इरफान पठान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'कार खतरे में है...' इसके साथ ही उन्होंने अयान पठान और यूसुफ पठान को टैग किया.
देखें Video:
इससे पहले इरफान पठान ने अपने पिता का वीडियो शेयर किय था, जिसमें वो घर के बाहर साइकिल चला रहे थे. यह वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.