यूट्यूबर ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा iPhone, 8 फीट है लंबाई, सारे फीचर्स करते हैं काम

Apple का सबसे हाई-स्पेक फोन iPhone 14 Pro Max का मॉडल आश्चर्यजनक रूप से 8 फीट का है. यूट्यूबर मैथ्यू बीम ने फोन के फीचर दिखाने के लिए उसे एक गाड़ी में रखकर न्यूयॉर्क की सड़कों पर घुमाया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
यूट्यूबर ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा iPhone, 8 फीट है लंबाई

एक यूट्यूबर ने पूरी तरह काम करने वाले विशाल आईफोन (giant iPhone) का एक वीडियो पोस्ट करने के बाद ऑनलाइन हलचल मचा दी है, जिसे उसने बिल्कुल शुरू से बनाया था. Apple का सबसे हाई-स्पेक फोन iPhone 14 Pro Max का मॉडल आश्चर्यजनक रूप से 8 फीट का है. यूट्यूबर मैथ्यू बीम (YouTuber Matthew Beem) ने फोन के फीचर दिखाने के लिए उसे एक गाड़ी में रखकर न्यूयॉर्क की सड़कों पर घुमाया. डिवाइस का डिस्प्ले टेलीविजन के टच-सक्षम स्क्रीन का उपयोग करके बनाया गया है, जो मैक मिनी से जुड़ा है. बीम ने अपनी आश्चर्यजनक रचना में एक वॉल्यूम बटन और म्यूजिक के लिए भी बटन जोड़ा है.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence की फाइलें फिर खुलीं, 1978 के दंगे से जुड़ी सच्चाई सामने आ सकती है! | Hamaara Bharat