कहते हैं शिक्षा से हमें संस्कार मिलता है, हम इसके ज़रिए जान पाते हैं कि हम क्या बनने वाले हैं. शिक्षा ही हमें महान बनाता है. सही गलत में फर्क करना सिखाता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग शख्स अपनी तीन पहिए वाली साइकिल को बनाने की कोशिश कर रहा होता है. उस दिव्यांग शख्स से बन नहीं पाती है. तभी सड़क से स्कूल छात्र गुजर रहे होते हैं. वो देखते रहते हैं कि दिव्यांग व्यक्ति कुछ करने की कोशिश कर रहा होता है.
वीडियो देखें
आज के समय में बहुत कम ही ऐसे लोग देखने के मिलते हैं, जो आमलोगों के लिए खड़ रहते हैं. वो दूसरों की बगैर परवाह किए मदद करने लगते हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दिव्यांग शख्स की साइकिल की चेन नहीं लग पा रही होती है, तभी सड़क से गुजर रहे तीन स्कूली बच्चों ने मदद करके उसे ठीक कर दिया.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोगों को ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को mvraoforindia नाम के अधिकारी ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक 3 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं.