रोहित-कोहली समेत साल 2024 में इन 28 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सोशल मीडिया पर जमकर हुई चर्चा

साल 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत 28 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इस लिस्ट में भारत के 10 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ये खिलाड़ी इस साल कह गए दुनिया को अलविदा

Year Ender 2024 Cricketers Retirement: साल 2024 क्रिकेट के लिहाज से इंडिया के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा है. साल 2024 में हमने 11 साल बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था. भारत ने टी 20 वर्ल्डकप 2024 में साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर देश को वर्ल्ड कप दिया था. वहीं, इसके बाद दोनों टीमों के कई शानदार खिलाड़ियों ने क्रिकेट के कुछ फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था, जिसमें टीम इंडिया के दो धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं. मौजूदा साल में दो या चार नहीं, बल्कि पूरे 28 क्रिकेटरों ने संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद उनके फैंस का दिल टूट गया था और सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था. आइए देखते हैं साल 2024 में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट.

2024 में इन क्रिकेटर्स ने लिया संन्यास

टीम इंडिया

टीम इंडिया से साल 2024 में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 10 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

रोहित शर्मा- टीम इंडिया कैप्टन रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 वर्ल्डकप जीतने के बाद मैदान में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से खुशी-खुशी संन्यास का एलान किया था, फिलहाल रोहित वनडे और टेस्ट खेल रहे हैं.

Advertisement

विराट कोहली- 'किंग कोहली' विराट कोहली ने भी रोहित के साथ-साथ साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. कोहली के टी 20 के संन्यास पर उनके फैंस का दिल टूट गया था, लेकिन कोहली भी रोहित की तरह वनडे और टेस्ट क्रिकेट से जुड़े हैं.

Advertisement

रवींद्र जडेजा- रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद टी 20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद एक ही स्टेज से रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को बाय-बाय कह दिया था, लेकिन जडेजा अभी भी वनडे और टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं.

Advertisement

दिनेश कार्तिक- साल 2024 में क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कहने वालों में पहले क्रिकेटर दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

Advertisement

सौरभ तिवारी- भारतीय टीम के खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने भी तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

वरुण आरोन- अपनी घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया है.

केदार जाधव- टीम इंडिया के ऑलराउंडर और मिडिल ऑर्डर के आखिरी बल्लेबाजों में एक केदार जाधव ने भी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अलविदा ले लिया है.

शिखर धवन- टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रहे शिखर धवन, जिन्हें हम 'गब्बर' के नाम से भी जानते हैं, ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

रिद्दीमान साहा- भारतीय विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज रिद्दीमान साहा भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

बरिंदर सरन- टीम इंडिया के इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके बाएं हाथ के मीडियम फास्ट बॉलर बरिंदर सरन ने भी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

बता दें, टीम इंडिया से रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेस से संन्यास का सोशल मीडिया पर खूब हल्ला हुआ था. रोहित और विराट को लेकर उनके फैंस ने कहा था कि वो अब इन दोनों लीजेंड्स को आने वाले टी 20 विश्वकप में मिस करेंगे. वहीं, टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं, जहां दोनों ही दिग्गज अपने बल्ले से फेल हो रहे हैं और अब क्रिकेट से उनके अलविदा कहने की बातें चल रही हैं.

पाकिस्तान

साल 2024 में पाकिस्तान से तीन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कहा है.

मोहम्मद आमिर- पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाद मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

इमाद वसीम- पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को साल 2024 में अलविदा कह दिया है.

मोहम्मद इरफान- पाकिस्तान के फास्ट बॉलर मोहम्मद इरफान भी अब पाकिस्तान से लिए कभी नहीं खेलेंगे.

दक्षिण अफ्रीका

डीन एल्गर- साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर ने इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास लिया है.

हेनरिक क्लासेन- दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेाज हेनरिक क्लासेन ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. हेनरिक ने ही टी 20 वर्ल्डकप 2024 में भारत की सांसें रोककर रख दी थी.

ऑस्ट्रेलिया

वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया ने भी मौजूदा साल में अपने तीन खिलाड़ियों को अलविदा कहा है.

डेविड वॉर्नर- बाएं हाथ के धुंआधार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को बाय-बाय कह चुके हैं.

मैथ्यू वेड- विकेटकीपर और शानदार बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भी साल 2024 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अलविदा कह दिया है.

विल पुकोवस्की- दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की ने महज 26 साल की उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से अलविदा कह दिया है.

न्यूजीलैंड- न्यूजीलैंड टीम से तेज गेंदबाज नील वैगनर और कॉलिन मुनरो ने तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है.

इंग्लैंड

जेम्स एंडरसन- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और शानदार खिलाड़ी जेम्स एंडरसन ने मौजूदा साल में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को अलविदा कहा और टीम ने इनका जोरदार फेयरवेल किया था.

मोईन अली- इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली भी अब क्रिकेट को हमेशा के लिए बाय-बाय कह चुके हैं.

डेविड मलान- इंग्लैंड के डेविड मलान ने तीनों फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

बांग्लादेश

महमूदुल्लाह- बांग्लादेश के बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने भी साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल से अलविदा कहा था.

शाकिब अल हसन- बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से साल 2024 में संन्यास ले लिया है.

अन्य टीम

अन्य टीमों की बात करें इसमें डेविड विसे (नामीबिया), साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट (नीदरलैंड्स) और शैनन गेब्रिएल (वेस्टइंडीज) ने क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.

ये भी देखें:- बर्फ में स्नोफॉल का मजा बना सजा

Featured Video Of The Day
Kartavya Path पर 76वां Republic Day: Indian Army की ताकत और संस्कृति की झलक! देखिए क्या रहा ख़ास