शादी में धमाकेदार एंट्री से लेकर विदाई तक...लोटपोट कर देंगे देसी दुल्हनों के ये 5 वायरल वीडियो

Yearender2024: साल 2024 में हुई शादियों में दुल्हन के एंट्री डांस और अजीबोगरीब हरकतों के यह वीडियो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस साल इन अलबेली दुल्हनों के वीडियोज खूब हुए वायरल

Bride Wedding Viral Videos: देश में इन दिनों विंटर वेडिंग सीजन में धड़ल्ले से शादी की शहनाइयां बज रही हैं. हर साल दो सीजन (गर्मी और सर्दी) में शादियां होती हैं. साल 2024 अपने आखिरी दिन गिन रहा है. वहीं, साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर के साये में शादियों की भरमार है. इस साल 48 लाख शादियां होंगी और जिस पर 6 लाख करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. साल 2024 के शुरुआती और चल रही वेडिंग सीजन से आए फनी वीडियों ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. इसमें स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की नोकझोंक हो या फिर दुल्हन की एंट्री के जबरदस्त डांस वीडियो. इससे पहले साल 2024 खत्म हो, हम आपको दिखलाने जा रहे हैं शादी से वायरल दुल्हन की एंट्री से लेकर स्टेज पर उनकी अजीबोगरीब हरकतें वाले वीडियो.

एंट्री पर दुल्हन के डायलॉग

अक्सर शादी में दुल्हन डांस करते हुए एंट्री करती है. अब यह चलन छोटी-बड़ी हर शादियों में देखने को मिल रहा है. वहीं, हाल ही में दुल्हन की एंट्री के इस वायरल वीडियो ने शादी में मौजूद लोगों के होश उस वक्त उड़ा दिए, जब उन्होंने एंट्री पर डांस नहीं बल्कि फिल्मी डायलॉग्स पर एंट्री ली. दुल्हन की एंट्री पर सुनाई दिया....हे प्रभु हे जगन्नाथ यह क्या हुआ, फिर भूल भुलैया का म्यूजिक बजता है, फिर जाकर दुल्हन डांस करती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

काजोल के गाने पर नाची दुल्हन

वहीं, अंजली कलोसिया नामक की लड़की ने अपनी ही शादी में एंट्री डांस का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शादी में आए गेस्ट के सामने जमकर नाची थीं. इस वीडियो को शेयर कर दुल्हन ने लिखा था, मेरी वेडिंग एंट्री'. वीडियो में देखेंगे कि इस दुल्हन ने कई गानों पर शानदार डांस किया, जिसे देख लोगों ने कमेंट बॉक्स में खूब तालियां बजाई थीं.

Advertisement
Advertisement

गेस्ट हुए शर्मिंदा

वहीं, साल 2024 में हुई शादी से दुल्हन की एंट्री से एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर खुद गेस्ट भी शर्मिंदा हो गए थे. इस वीडियो में दुल्हन ने मरून रंग का लहंगा पहना हुआ है और अपनी ही मस्ती में इस दुल्हन ने कहानी सुनो गाने पर स्टेज पर खड़े अपने दूल्हे राजा के सामने परफॉर्म किया. दूसरी तरफ, शादी में मौजूद मेहमानों के उसकी परफॉर्मेंस देखकर होश उड़ गए.

Advertisement

नहीं देखी होगी ऐसी विदाई

विदाई पर लड़की घरवालों से बिछड़ने के गम में रो-रोकर बुरा हाल कर लेती है, लेकिन इस दुल्हन पर घरवालों से दूर जाने पर कोई फर्क ही नहीं पड़ता. विदाई के वक्त पहले तो इस दुल्हन ने रोने की एक्टिंग की और फिर एकदम से वक्त बदल, जज्बात बदल मटक-मटककर नाचने लगी. इस वायरल वीडियो पर कई यूजर ने लिखा था कि लोगों ने शादी को मजाक बनाकर रख दिया है.

मंडप में मटकी दुल्हन

आखिर में शादी से वायरल इस वीडियो में आप देखेंगे कि दुल्हन के साथ-साथ दूल्हा भी मंडप में मटक-मटक नाचते दिख रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में दुल्हन के लिए लिखा है, 'जब लहंगा और दूल्हा दोनों ही अपनी पसंद के मिल जाए'. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दुल्हन की इस अजीबोगरीब हरकत ने लोगों का खूब इन्जॉय किया था.

ये भी देखें:- Sports Bike पर फर्राटे मारती रीलबाज दुल्हनिया

Featured Video Of The Day
Bijapur News: Chhattisgarh में Bijapur के एक Village में 78 साल बाद आई Electricity