दिल्ली मेट्रो में ढोलक की थाप पर घूंघट ओढ़ महिलाओं ने किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो

हाल में दिल्ली मेट्रो में बनाया गया एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें कुछ महिलाएं देसी डांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है और खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दिल्ली मेट्रो में दिखा हरियाणवी डांस.

Desi Dance In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो की यात्रा शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक आसानी से पहुंचाने के लिए ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया रील्स के लिए भी मशहूर हो गई है. कभी कोई कपल यहां कूजी हो जाता है, तो कभी अजीबोगरीब तरह के कपड़े पहने लोग दिल्ली मेट्रो की शान बढ़ाते हैं. दिल्ली मेट्रो में झगड़ों से लेकर अजूबी डांस तक के वीडियोज खूब वायरल होते हैं. हाल में दिल्ली मेट्रो में लिया गया एक वीडियो जमकर वायरल हुआ, जिसमें कुछ महिलाएं देसी डांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है और खूब वायरल हो रहा है.

हरियाणवी डांस करती दिखीं घूंघट ओढ़ी महिलाएं

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में सलवार-कमीज पहने और सिर पर दुपट्टा ओढ़े कुछ महिलाएं हरियाणवी गाने पर देसी अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं एक महिला ढोलक बजाती और एक छाल बजाती दिख रही है. महिलाओं ने घूंघट ओढ़ रखा है और एकदम देसी अंदाज में झूम-झूम कर डांस करती नजर आ रही हैं. क्लिप में लोग अपने मोबाइल कैमरे से इन महिलाओं का वीडियो बनाते दिख रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने की तारीफ

वीडियो को इंस्टाग्राम पर साढ़े 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 20 हजार से अधिक बार इसे लाइक किया है. वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. कुछ लोग मेट्रो में इस तरह गाना गाने और डांस करने पर आपत्ति जता रहे हैं, तो कुछ लोग डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बेहूदगी की हद है.' दूसरे ने लिखा, 'क्या ड्रामा है, कहीं भी शांति नहीं.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'कुछ को अच्छा हुआ दिल्ली मेट्रो में.' दूसरे ने लिखा, 'ये महिलाएं अपनी कला दिखा रही हैं, गलत क्या है इसमें.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'मेट्रो में चार चांद लगा दिए.' 

Featured Video Of The Day
Weather Update: देश में जल प्रलय! Himachal से Jammu तक हाहाकार, Delhi में Yamuna उफान पर