अमेरिकी चुनाव में मंगेतर ने किया वोट डालने से इनकार, तो सगाई तोड़ने पर आमादा हुई युवती, पूछा क्या ये ओवर ड्रामेटिक है

मंगेतर ने अमेरिकी इलेक्शन में वोट कास्ट करने से ही इंकार कर दिया. आपको बता दें कि अमेरिका में अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस इस मुकाबले में आमने-सामने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वोट डालने के लिए सगाई तोड़ने को तैयार हुई युवती

चुनाव में वोट किसे देना ये जितना निजी फैसला है, चुनाव में मतदान करना है या नहीं ये एक राष्ट्रहित से जुड़ा फैसला होता है. जिस देश के नागरिक हैं उस देश के इलेक्शन में भाग लेना ही चाहिए. हालांकि ऐसा न करने पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होती लेकिन कभी कभी रिश्ते जरूर टूट जाते हैं. जी हां बिलकुल सही सुन रहे हैं आप. वोटिंग न करने का फैसला एक व्यक्ति की जिंदगी के ब़ड़े फैसले पर भारी पड़ सकता है. उसकी मंगेतर का कहना है कि वो अपने रिलेशनशिप पर दोबारा विचार कर रही है. क्योंकि उसके मंगेतर ने अमेरिकी इलेक्शन में वोट कास्ट करने से ही इंकार कर दिया. आपको बता दें कि अमेरिका में अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस इस मुकाबले में आमने-सामने हैं.

सगाई तोड़ने का फैसला

जब से अमेरिकी चुनाव शबाब पर पहुंचे हैं सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार आ गई है. रेडिट पर भी एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिस में एक युवती ने बताया है कि उस की और उस के फियांसी की एज 26 साल है. उसने लिखा कि मेरे फियांसी का वोट देने का कोई इरादा नहीं है. इसे उस ने अपने लिए एक मोरल क्राइसिस बताया और पूछा कि क्या ये ओवर ड्रामेटिक है. युवती ने ये जानकारी भी शेयर की है कि वो फ्लोरिडा के रहने वाले हैं. उस के फियांसी का कहना है कि उसे डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस दोनों ही पसंद नहीं है. इसलिए वो वोट नहीं देगा. आगे उस युवती ने लिखा कि वोट न देने के बारे में कैसे सोचा जा सकता है.

My (26f) fiance (26m) isn't planning on voting for the US Presidential elections. I am having a moral crisis. Is ending our engagement over this dramatic?
byu/throwawaysadfaceidk inrelationship_advice
Advertisement

यूजर्स की राय

युवती के इस सवाल पर यूजर्स ने अलग अलग राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि वोट देना अलग मसला है और रिलेशनशिप एक अलग मसला है. दोनों को एक साथ नहीं जोड़ा जा सकता. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर आप को लगता है कि आप उसी के साथ रहना चाहती हैं जो वोट करे, तो इंगेजमेंट तोड़ने का फैसला ले सकती हैं. हालांकि, ये दोनों अलग अलग च्वाइस हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अस्पताल से घर पहुंचे लेकिन एक सवाल अभी बाकी | Mumbai Police
Topics mentioned in this article