Video: ढोलक की थाप पर 'बहूरानी' के लिए औरतों ने गाया ऐसा गाना, सुनकर हंसी नहीं कर पाएंगे कंट्रोल

Viral Video: हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में मंडली को 'मतवाली ओ इंस्टाग्राम वाली, वो फोन रखे हाथ में' गाते देखा जा सकता है, जिसे सुनकर आपका भी हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाएगा. इस वीडियो को अब तक 6.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Funny Viral Video: इंटरनेट की दुनिया में वीडियोज की भरमार है. यहां तरह-तरह के एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें महिलाओं की एक टोली फनी अंदाज में बहूरानी पर गाना गाती नजर आ रही हैं, जिसे सुनकर आपका भी हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाएगा.  

यहां देखें वीडियो

इन दिनों इंटरनेट पर एक भजन मंडली का वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो को सुनने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि, आखिर क्यों यह वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है. वीडियो में महिला मंडली को शादी विवाह के गीत गाते देखा जा रहा है. महिलाएं 1968 में आई फिल्म 'राजा और रंक' के सॉन्ग 'ओ फिरकी वाली तु कल फिर आना' को फनी अंदाज में गाते नजर आ रही हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में मंडली को 'मतवाली ओ इंस्टाग्राम वाली, वो फोन रखे हाथ में' गाते देख सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को renu.club नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 2 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Last Rites: सिंगर की मौत का सच क्या? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail