पानी के लिए महिलाओं का संघर्ष, जान हथेली पर रखकर पार कर रही हैं जोखिम भरा रास्ता, देखें Video

इस वीडियो में कुछ महिलाओं को पानी ले जाते हुए देखा जा सकता है, वीडियो में इनका पानी ले जाने का जो स्ट्रगल दिखाई दे रहा है, उसने ये सिद्ध कर दिया है कि आज भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां पानी की बड़ी समस्या है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जान हथेली पर रख कर पानी भरती महिलाओं का वीडियो वायरल

हम अक्सर इंटरनेट पर कई वायरल वीडियो देखते रहते हैं. इनमें कुछ हमें गुदगुदा जाते हैं, तो कुछ दिल को छू जाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर आंखों से आंसू छलक जाते हैं. हर एक वीडियो के पीछे कोई न कोई कहानी होती है, इस समय भी एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रखा है. इस वीडियो में कुछ महिलाओं को पानी ले जाते हुए देखा जा सकता है, वीडियो में इनका पानी ले जाने का जो स्ट्रगल दिखाई दे रहा है, उसने ये सिद्ध कर दिया है कि आज भी कुछ जगह ऐसी हैं जहां पानी की बड़ी समस्या है.

पानी के लिए महिलाओं का स्ट्रगल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, तीन महिलाएं हैं जो पीने का पानी भरकर ले जा रही हैं, लेकिन जिस रास्ते से वे गुजर रहीं हैं वो किसी मौत के कुएं से कम नहीं. उनकी एक छोटी सी चूक इन तीनों महिलाओं की जान जोखिम में डाल सकती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे चट्टान के बीच पानी बहुत तेज बह रहा है और एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए महज एक लकड़ी ही सहारा है. इन महिलाओं की छोटी सी चूक इनको भारी पड़ सकती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने किया सैल्यूट

इस वीडियो को sudha_ murthy_team and prajwal_ram_sirsi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसको कैप्शन दिया गया है स्ट्रगल लाइफ. महज चार दिनों में इस वीडियो पर लगभग तीन लाख लाइक्स आ चुके हैं. इस पर लिखी भाषा के अनुसार, यह वीडियो साउथ का जान पड़ता है. इसे देखने के बाद मालूम होता है कि आज भी हमारे देश में पीने के पानी की बड़ी ही कमी है, जो लोग इससे प्रभावित हैं उनके लिए ये एक बड़ी चुनौती है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद बड़ी संख्या में लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक ने लिखा है, 'लाइफ इस नॉट ईजी फॉर एवरीवन.' वहीं एक ने लिखा, 'रियल खतरों के खिलाड़ी सैल्यूट.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...