दोस्त हो तो ऐसे! बेस्टी की दुर्लभ बीमारी के इलाज के लिए महिलाओं ने उठाया बड़ा कदम, न्यूड कैलेंडर फोटोशूट से जुटाया फंड

कोर्नवॉर्ल की रहने वाली 32 साल की जैसिका रिग्स और उनकी सहेलियों ने न्यूड कैलेंडर फोटोशूट से अब तक 28 हजार डॉलर तक फंड जुटा लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दोस्त की बीमारी के इलाज के लिए महिलाओं ने उठाया बड़ा कदम

UK Women Shoot Nude Calendar: दोस्ती भी बड़ी अजीब चीज है, जो अपने यार-दोस्तों के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए मजबूर कर देती है. अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कुछ महिलाओं ने अपनी सहेली की दुर्लभ बीमारी के इलाज के पैसे जुटाने के लिए न्यूड कैलेंडर फोटोशूट कराया है. यह मामला ब्रिटेन का है, जहां एक 32 साल की महिला के लिए उनके दोस्तों ने दोस्ती की बड़ी मिसाल कायम की है. यह महिला न्यूरो क्रेनियो वर्टेब्रल सिंड्रोम फिलुम नामक रेयर बीमारी से ग्रस्त है. इस बीमारी में रीढ़ की हड्डी में फैले टिश्यू में समस्या हो जाती है. वहीं, इस बीमारी के इलाज के लिए इस महिला और उनकी सहेलियों ने न्यूड कैलेंडर फोटोशूट कराया है.

कैसे आया आइडिया ? (UK Women Shoot Nude Calendar)
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, कोर्नवॉर्ल की रहने वाली 32 साल की जैसिका रिग्स और उनकी सहेलियों ने न्यूड कैलेंडर फोटोशूट से अब तक 28 हजार डॉलर तक फंड जुटा लिया है. वहीं, रिग्स के साथ उनके 17 सहेलियों ने न्यूड कैलेंडर फोटोशूट कराया है. दरअसल, रिग्स को यह आइडिया फिल्म कैलेंडर गर्ल्स से आया था. रिग्स ने कहा, 'मेरे दोस्तों ने मुझसे कहा, हमें न्यूड होना पसंद है, मैं भी बीच पर बिकिनी पहनकर एन्जॉय करती रही हूं, मैं महिलाओं को सशक्त करना चाहती हूं, और हर महिला को स्वतंत्र देखना चाहती हूं, मुझे प्रकृति से भी प्यार है'.

कब होगी सर्जरी?  (Women Shoot Nude Calendar)
रिग्स ने बताया, '11 साल पहले पहले मुझे इस बीमारी के लक्षण होना शुरू हो गये थे और कई बार मुझे न्यूरोलॉजिस्ट के पास इलाज कराने की सलाह दी गई, लेकिन किसी को भी इसके बारे में पता नहीं चला'. बता दें, रिग्स एक मेरीन बायोलॉजिस्ट हैं और इस बीमारी के चलते अपनी जॉब भी गवां चुकी हैं. वहीं, जब यूके में रिग्स को अपनी बीमारी का इलाज नहीं मिला तो उन्होंने विदेशों में इसका इलाज ढूंढा. वहीं, स्पेन में इस बीमारी के इलाज के लिए 32 हजार डॉलर की फीस बताई गई. इसके बाद रिग्स ने पैसों जोड़ने के लिए यह आइ़डिया अपनाया. बता दें, 16 जनवरी 2025 को रिग्स की बर्सिलोना में सर्जरी होगी.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए NDTV और EkStep फाउंडेशन की पहल बचपन मनाओ
Topics mentioned in this article