महिलाओं ने जमकर खींचे एक-दूसरे के बाल, खूब ज़ड़े मुक्के, दिल्ली मेट्रो का ये Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

नई घटना में एक वायरल वीडियो शामिल है जिसमें महिलाओं के एक समूह के बीच भयंकर विवाद दिखाया गया है. महिलाओं के बीच लड़ाई का ये वीडियो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिलाओं ने जमकर खींचे एक-दूसरे के बाल, खूब ज़ड़े मुक्के

दिल्ली मेट्रो (Delhi metro) एक बार फिर से लोगों के बीच चर्चा में है, जिससे यह सवाल उठने लगा है कि क्या दिल्ली मेट्रो आधुनिक मछली बाजार बन गया है. इस धारणा को बढ़ावा देने वाली नई घटना में एक वायरल वीडियो शामिल है जिसमें महिलाओं के एक समूह के बीच भयंकर विवाद दिखाया गया है. महिलाओं के बीच लड़ाई का ये वीडियो देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में महिलाओं के एक समूह को तीखी बहस में उलझा हुआ दिखाया गया है. महिलाएं एक दूसरे को मुक्के रही हैं, बाल खींच रही हैं. उनके बीच इतनी भयंकर लड़ाई चल रही थी कि आसपास खड़े लोगों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो भी असफल हो गए. विवाद के पीछे का कारण पता नहीं चल सका है.

देखें Video:

यह दृश्य, हालांकि निराशाजनक है, बहुत आम होता जा रहा है, ऐसी घटनाएं दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए लगभग दैनिक दिनचर्या बन गई हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो ने न केवल चिंता पैदा कर दी है, बल्कि लोगों से मज़ेदार कमेंट्स भी मिल रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "पूरे ब्रह्मांड में दिल्ली मेट्रो सबसे अधिक घटित होने वाली जगह है." एक अन्य ने नाटक की तुलना लोकप्रिय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस से करते हुए कहा, "इतना ड्रामा तो बिग बॉस में नहीं होता जितना दिल्ली मेट्रो में होता है अब". तीसरे ने समझदारी दिखाते हुए कहा, "दिल्ली मेट्रो और मुंबई लोकल को फाइट क्लब ट्रांसपोर्ट माना जाना चाहिए."

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Tejashwi या Owaisi, Bihar Elections 2025 में Muslim Voters किसके साथ?
Topics mentioned in this article