बेंगलुरु का ट्रैफिक (Bengaluru Traffic) पूरे देश में बदनाम है. कुछ किलोमीटर जाने में ही कई-कई घंटे लग जाते हैं. खबरों के मुताबिक, 10 किलोमीटर जाने के लिए एक घंटे का समय लग जाता है. इसी वजह से बेंगलुरु का ट्रैफिक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है. कुछ समय पहले ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसे शेयर कर बताया गया था कि एक महिला रैपिडो बाइक से ऑफिस जा रही थी. रोड पर ज्यादा ट्रैफिक था, जिसकी वजह से वो लेट हो रही थी तो उसने बाइक पर ही लैपटॉप खोलकर काम करना शुरु कर दिया. इसी तरह ही एक और तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें ट्रैफिक में फंसी महिला ऑफिस का काम तो नहीं कर रही, लेकिन समय बर्बाद न हो इसलिए वो कार में बैठे-बैठे ही मटर छीलने लगी.
इस फोटो को कार के अंदर ही बैठे किसी शख्स ने लिया है. फोटो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर तगड़ा जाम लगा हुआ है. और कार की एक सीट पर पॉलीथीन में मटर रखी हुई है. जिसमें से कुछ मटर छिली हुई है. जिसे देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि जाम में फंसने पर महिला मटर छील रही होगी. इस फोटो को एक्स पर @malllige नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- बिजी ट्रैफिक के बीच कुछ काम करते रहना.
सोशल मीडिया पर ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इस पोस्ट को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फोटो पर दो हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग पोस्ट पर ढेरो कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इसे अपने बॉस को भेज रहा हूं. दूसरे ने लिखा- ये तो अलग ही लेवल का स्किल सेट है. तीसरे ने लिखा- आपने तो प्रोडक्टिविटी का अलग ही बेंचमार्क सेट कर दिया. इस पोस्ट के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.