3 लड़कियों के पीछे पड़े बदमाश, कार से किया पीछा, Video में दिखा पूरा मंजर, लोग बोले- महिलाएं सुरक्षित नहीं...

यह घटना रामेश्वरम के पास की है, जहां एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के वायरल होते ही, महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है और लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
 3 लड़कियों के पीछे पड़े बदमाश, कार से किया पीछा, पूरी घटना का Video वायरल

बेंगलुरु (Bengaluru) से तीन लड़कियों का ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है. इस वीडियो में देख सकते है कि तीन लड़कियों के पीछे कैसे कार में बैठे ये अंजान शख्स हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं. यह घटना रामेश्वरम के पास की है, जहां एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो के वायरल होते ही, महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है और लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

वीडियो में देखें क्या है पूरा मामला? (Bengaluru 3 women chased by strangers )
वीडियो में देखा जा रहा है कि तीन लड़कियां सुबह-सुबह रामेश्वरम कैफे में आती हैं और जिसके बाद वह जेपी नगर की ओर चल पड़ती हैं, इसके बाद उन्हें इस बात का एहसास होता है कि कोई उनका पीछा कर रहा है. वीडियो में लड़की बता रही है कि पहले वो तीनों बदमाश उनका पैदल से पीछा कर रहे थे और जब उन्होंने रैपिडो ऑटो किया तो वो तीनों कार से पीछा करने लगे. लड़की ने वीडियो में कहा, 'हमारी रैपिडो के आगे कार रोकी और फिर हमारा पीछा करना शुरू किया, हमने ऑटो वाले से मदद मांगी और उसने कुछ नहीं किया, वीडियो में तीनों लड़कियों का डर के मारे पसीना छूटा हुआ है, लेकिन बहुत देर तक पीछा करने के बाद कार वालों ने अपना रास्ता बदला और फिर लड़कियां सुरक्षित अपने घर पहुंच गईं.

देखें Video:
 

लोगों ने कहा शिकायत कर दो (Bengaluru 3 women viral video)

इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसा तो मेरी पत्नी के साथ भी हो चुका है'. दूसरा लिखता है, 'लगता है कार और ऑटो वाले आपस में कोई गैंग है'. तीसरे ने लिखा है, 'ऐसी स्थिति में लड़कियों को सीधा पुलिस स्टेशन चलने के लिए बोलना चाहिए'. कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा है, इन तीनों लड़कियों को तुरंत पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत करनी चाहिए. वीडियो पर तकरीबन 2 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और कईयों का कहना है कि शुक्र है ये तीनों सुरक्षित हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: इस तस्वीर को देख चकरा जाएगा दिमाग! बताइए फोटो में कितनी चिड़ियां छिपी हैं? सिर्फ 1% लोग ही दे पाएंगे सही जवाब

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Earthquake: भयानक भूकंप से क्यों दहला रूस? रिंग ऑफ़ फायर क्या है | NDTV India