आपमें से कितने लोग ऐसे हैं जिनको लाइफ में कम से कम एक बार चेक भरने का तरीका न जानने की वजह से माता-पिता या किसी बुजुर्ग ने डांटा है? एटीएम और डिजिटल भुगतान के इस युग में, चेक भरने की छोटी-मोटी गलतियों पर आपको माफ़ किया जा सकता है. लेकिन एक महिला ने चेक भरते समय गलती नहीं की बल्कि कुछ ऐसा लिख दिया, जिसके बाद उसका चेक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला ने चेक पर रकम की जगह कुछ ऐसा लिखा जिसके बारे में आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी.
आईडीबीआई बैंक के चेक वाला एक वीडियो हाल ही में प्रेम यादव (@smartprem19) के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में संगीता नाम की महिला एक चेक भरते हुए एक अजीब गलती करती नजर आ रही है. उसने रकम को शब्दों में लिखने की बजाय बिल्कुल बेतुकी बात लिख दी. चेक पर तारीख 26 दिसंबर 2024 अंकित है.
वायरल विजुअल्स में भुगतानकर्ता अनुभाग में 'संगीता' नाम लिखा हुआ है. लेकिन, जहां राशि को शब्दों में लिखा जाना चाहिए, उसने लिखा - "जितने बैंक में हों!" इसी तरह, संख्यात्मक अनुभाग में, उसने लिखा - "बैंक का सारा पैसा." अकाउंट नंबर देखकर साफ पता चल रहा है कि चेक असली है. पोस्ट के कैप्शन में मज़ाकिया ढंग से लिखा गया है, “ ये संगीता ने क्या किया? पूरा बैंक खाली कर दिया!"
चेक पर अंकित स्थान के अनुसार घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की है. वीडियो को 13 हज़ार बार देखा जा चुका है, लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हैंडराइटिंग से तो नहीं लग रहा है कि बेचारी संगीता को कुछ पता नहीं है. दूसरे यूजर ने लिखा- चेक बर्बाद करने के लिए सजा चेक बुक हमेशा के लिए कैंसिल. तीसरे यूजर ने मज़ाक में लिखा- संगीता मेरी बहन इतने पैसों की क्या जरूरत आन पड़ी आपको ,मुझसे बोलती मैं दे देता पर आप तो पूरा बैंक ही खाली कर रही हो. वैसे इस पोस्ट के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.