घूंघट ओढ़कर महिला ने हरियाणवी गाने पर किया ऐसा घणा कसूता डांस, गिरते पड़ते मचा दिया तहलका

वीडियो में साड़ी पहने एक महिला हरियाणवी गाने पर अपने जबरदस्त डांस से फ्लोर पर तहलका मचाती नजर आ रही है. आपने डांस के कई वीडियो देखें होंगे, लेकिन ऐसा एनर्जेटिक डांस शायद ही पहले कभी देखा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के डांस वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. इनमें से कुछ दिल को छू जाते हैं, तो कुछ हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. हाल ही एक ऐसा ही डांस वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक साड़ी पहने महिला हरियाणवी गाने पर अपने जबरदस्त डांस से फ्लोर पर तहलका मचा रही है. यूं तो आपने डांस के कई वीडियो देखें होंगे, लेकिन ऐसा एनर्जेटिक डांस शायद ही पहले कभी देखा होगा.

यहां देखें वीडियो

डांस फ्लोर पर लगा दी आग

पहली नजर में देखने पर वीडियो किसी पार्टी फंक्शन का लग रहा है, जहां साड़ी पहने और घूंघट ओढ़े एक महिला डांस फ्लोर पर गर्दा उड़ाती नजर आ रही है. महिला फ्लोर पर अपने देसी अंदाज में जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही है. इस दौरान महिला गिर भी जाती है, लेकिन बावजूद इसके वह बिना किसी मदद के उठती है और उसे जोशीले अंदाज में वापस डांस करते हुए वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है.

Advertisement

महिला ने किया गजब का डांस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह डांस का कमाल का वीडियो khemchand_dewangan_cg नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग थिरकने को मजबूर हो गए हैं. एक सितंबर को शेयर किए गए इस दमदार वीडियो अब तक एक हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'वाह दीदी वाह.' वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई वीडियो की तारीफ कर रहे हैं, तो कोई मौज लेता नजर आ रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board बस Corruption का अड्डा? क्या बोले All India Muslim Personal Law Board के प्रवक्ता | Waqf