मोरनी के अंडे चुरा रही थी महिला, देखते ही मोर ने किया अटैक, उठाकर ज़मीन पर पटका और फिर... - देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोर की बहादुरी को आप खुद अपनी आंखों से देख सकते हैं. ये वीडियो कब और कहां का है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोरनी के अंडे चुरा रही थी महिला, देखते ही मोर ने किया अटैक

मोर (Peacock), भारत का राष्ट्रीय पक्षी है, मोर इतने खूबसूरत होतें हैं, कि उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. जब मोर अपने पंख फैलाकर नाचते हैं, तो उस खूबसूरती को बयां करने के लिए आपके पास शब्द कम पड़े जाएंगे. मोर जितने खूबसूरत होते हैं उतने ही बहादुर भी होते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक मोर की बहादुरी को आप खुद अपनी आंखों से देख सकते हैं. ये वीडियो कब और कहां का है, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला मोर के अंडे चुराने की जैसे ही कोशिश करती है, मोर उसे देखते ही उसपर जबरदस्त हमला कर देता है और उसे जमीन पर बुरी तरह से पटक देता है. पूरा वीडियो देखने के बाद तो आप भी मोर की बहादूरी की तारीफ करेंगे.

वायरल हो रहे इश वीडियो में आप देख सकते हैं कि खुली जगह में मोर के ढेरों अंडे रखे हुए हैं, मोर भी वहीं बैठा हुआ है. तभी एक महिला आती है और वो मोर को अपने हाथों में उठाकर दूसरी ओर फेंक देती है और उसके अंडे उठाने लगती है. तभी मोर बड़ी तेजी में उड़कर आता है और महिला पर बुरी तरह से हमला करता है. आप वीडियो  में देख सकते हैं कि कैसे मोर ने बड़ी बहादुरी से महिला को जमीन पर पटक दिया और उसके ऊपर ही बैठ जाता है.

देखें Video:

इस वीडियो को ट्विटर पर @issawooo नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही वीडियो को 34 हजार से ज्यादा बार रिट्वीटर भी किया गया है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. क्या आपने कभी मोर को किसी पर ऐसे हमला करते हुए देखा है ?

Advertisement

स्टेडियम में कुत्ते को सैर कराने वाले IAS संजीव खिरवार का लद्दाख तो पत्नी का अरुणाचल ट्रांसफर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: Baba Saheb Ambedkar पर सियासत धक्का-मुक्की तक क्यों पहुंची? | Muqabala