अपने पालतू कुत्ते और बंदर के साथ बिस्तर पर आराम से सो रही थी महिला, तभी अचानक बगल में मंडराने लगा अजगर

वायरल वीडियों में एक विशाल अजगर गहरी नींद में डूबी एक महिला के बगल में जा बैठता है जिसे देखने के बाद उसका कलेजा मुंह में आ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजगर को बगल में देखकर निकल गई इस महिला की चीखें, पालतू बंदर के लाख उठाने से भी नहीं खुल रही थी नींद

अगर आपने एनाकोंडा मूवी देखी हो तो आपको विशालकाय अजगर जरूर याद होंगे. जरा सोचिए अगर असल लाइफ में एक बड़ा सा अजगर आपके बिस्तर पर आपके बगल में अचानक से आकर पसर जाए तो क्या हालत होगी. निश्चित तौर पर आप डर जाएंगे और जान बचाते हुए भागेंगे. इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कुछ इसी तरह की घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों में एक विशाल अजगर गहरी नींद में डूबी एक महिला के बगल में जाकर मंडराने लगता है जिसे देखने के बाद उसका कलेजा मुंह में आ जाता है. सोशल मीडिया पर जंगल में रहने वाली इस महिला के डरावने अनुभव का वीडियो यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

पालतू बंदर ने की उठाने की कोशिश

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल यह वीडियो जंगल में रहने वाली एक महिला का है. महिला के पास एक पालतू कुत्ता और बंदर है, जिनके साथ वह अपने लकड़ी से बने घर में सोती नजर आ रही है, जिसके अगले ही पल एक विशाल अजगर धीरे से उनके घर में प्रवेश करता है जिसे देख कर पालतू बंदर महिला को उठाने की बहुत कोशिश करता है, लेकिन महिला गहरी नींद में सोती ही रहती है. इस दौरान बंदर की उछल-कूद और उठाने की कोशिश का उसके ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा होता है. अजगर कमरे में घुसने के बाद महिला के बिस्तर में घुस जाता है. थोड़ी देर बाद जब महिला की नींद खुलती है तो अजगर को अपने बगल में देखते ही उसके होश उड़ जाते हैं. महिला चीखती हुई बाहर भागती है.

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

वायरल हुआ वीडियो

महिला के बिस्तर में बैठे विशालकाय अजगर का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी इस वीडियो को देखने के बाद एक पल के लिए डर जाएंगे. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 3.5 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे 3.9 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav को पता चल गया उप चुनाव के हार का कारण, अभी तक फैसला क्यों नहीं? | Party Politics