भूत बनकर सड़कों पर लोगों को डराती नज़र आई महिला, देखकर कोई डर गया तो किसी ने लिए मज़े, इंटरनेट पर छाया Video

महिला को देख कुछ लोग तो सच में काफी डर गए वहीं कुछ लोगों ने मज़े लिए. जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भूत बनकर सड़कों पर लोगों को डराती नज़र आई महिला

सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली की एक महिला अपने हैलोवीन मेकअप से सड़कों पर बच्चों और लोगों को डराने की कोशिश कर रही है. महिला को देख कुछ लोग तो सच में काफी डर गए वहीं कुछ लोगों ने मज़े लिए. जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है.

पश्चिम विहार की मेकअप आर्टिस्ट शैफाली नागपाल ने अपने हैलोवीन स्टंट का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे इंस्टाग्राम पर अब तक सात मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. खून जैसा दिखाने के लिए लाल रंग से सने हुए बिना स्लीव्स वाले सफेद आउटफिट में एक 'भूत' के रूप में तैयार, और भयानक कॉन्टैक्ट लेंस पहने हुए, नागपाल अपने डरावने रूप के साथ एक पार्क में पहुंची, जहां बच्चे उन्हें देखते ही डर के भागने लगे. 

देखें Video:

बाद में, वह पास की एक सड़क पर टहलती नज़र आईं और दर्शकों को हैरान कर दिया, जिनमें से कुछ लोग उसके भयावह पहनावे की तस्वीरें लेने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए रुक गए. उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, "विश्वास नहीं हो रहा कि मैंने ऐसा किया."

हालाँकि, इंटरनेट के कई वर्ग उनके इस प्रैंक से इंप्रेस नहीं हुए और कहा कि उसे बच्चों के साथ ऐसा मज़ाक नहीं करना चाहिए था. कुछ अन्य लोगों ने उनके हेलोवीन मेकअप की जमकर तारीफ भी की.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Sambhal Masjid Survey: Sambhal SP ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र में चलाया तलाशी अभियान | NDTV India
Topics mentioned in this article