रील बनाने का खुमार हो और अजीबोगरीब वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. इस शौक को पूरा करने के लिए कई लोग इस हद तक चले जाते हैं कि, जान पर बन आती हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है, जिसमें एक महिला नजर आ रही है. वीडियो बनाने के लिए ये महिला जिस हद तक गई उसे देखकर अच्छे-अच्छों का दिल दहल रहा है. महिला की इस हरकत पर कुछ यूजर्स ने नाराजगी भी जाहिर की है और इस तरह के वीडियोज बनाने से बचने की सलाह दी है.
सुनामी का वीडियो (Woman Takes Selfie With Tsunami Waves)
सीसीटीवी इडियट नाम के ट्विटर हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक महिला नजर आ रही है, जो सेल्फी स्टिक थाम कर वीडियो बना रही है. वीडियो देखकर ये अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि, महिला किसी समंदर के सामने खड़ी है. अचानक सामने से एक ऊंची सी लहर आती दिखाई देती है, लेकिन महिला इस लहर से डरती नहीं है बल्कि वीडियो बनाना जारी रखती है. लहर अपनी सरहद पार करके आगे तक आती है और वीडियो बना रही महिला को भी बहा कर ले जाती है. कुछ पलों के लिए तो ऐसा भी लगता है कि, महिला डूबने ही वाली है. इसके बावजूद वो सेल्फी स्टिक को थाम कर रखती है. इस वीडियो को कैप्शन दिया है, सुनामी के साथ सेल्फी लेना बेहुदा है.
यहां देखें वीडियो
यूजर्स ने जताई नाराजगी (Selfie With Tsunami)
इस वीडियो पर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा कि इस तरह का वीडियो बनाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि, सेल्फी की खातिर कोई अपनी जान का जोखिम कैसे ले सकता है. हालांकि, कुछ यूजर ने महिला के इस जज्बे की तारीफ भी की है कि वो आखिर तक सेल्फी स्टिक को थामे रही. एक यूजर ने लिखा कि, ये बेहद डरावना वीडियो है.