शादी वाले दिन बॉस ने युवती को भेजा ऐसा मैसेज, पढ़ते ही उड़ गया दुल्हन के चेहरे का रंग

शादी की रस्मों के बीच युवती को अपने बॉस का एक वॉट्सऐप मैसेज आया, जिसे पढ़कर उसके होश उड़ गए, जिसे शायद वो जिंदगीभर नहीं भुला पाएगी.

Advertisement
Read Time: 3 mins

सोचिए क्या हो अगर आप शादी की रस्मों के बीच अपनी खुशी में गुम हो और खुशी से फूले ना समा रहे हों. इस बीच आपको अचानक से 440 वोल्ट का झटका देने वाली खबर सुनने को मिल जाए, तो यकीनन आपका भी चांद सा चेहरा मुरझाकर गुस्से से आग बबूला हो जाएगा. ऐसा ही कुछ हुआ एक युवती के साथ, जिसे शादी की रस्मों के बीच फोन पर एक वॉट्सऐप मैसेज आता है, जिसे पढ़कर उसके होश ही उड़ गए. यह मैसेज किसी और ने नहीं, बल्कि उसी के बॉस का था. इस मैसेज युवती की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ लेकर आया, जिसे वह शायद ही भुला पाएगी. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

बॉस के मैसेज ने किया मूड खराब

दरअसल, नाते-रिश्तेदार और मेहमानों से अपनी शादी में घिरी ब्रिटेन की एक युवती रस्मों को काफी एन्जॉय कर रही थी, लेकिन इस बीच उसके फोन पर एक वॉट्सऐप मैसेज आता है, जिसे पढ़कर दुल्हन के चेहरा का रंग ही उड़ गया. ये मैसेज उसके बॉस ने भेजा था, जो उसकी लाइफ में ऐसा ट्विस्ट लेकर आया था, जिसकी उसकी कल्पना भी नहीं की थी. दरअसल, युवती की शादी वाले ही दिन बॉस ने मैसेज कर कहा- आपको नौकरी से निकाल दिया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर आने वाले The Ben Askins Show में युवती ने अपने इस कड़वे अनुभव को साझा किया है. युवती ने कहा, 'मैं अपनी शादी एन्जॉय कर रही थी. सब खुश थे, लेकिन एक वॉट्सऐप मैसेज ने मेरी लाइफ के सबसे बड़े और खास दिन को बर्बाद कर दिया. वो मैसेज बॉस का था.'

यहां देखें पोस्ट

शादी वाले दिन जॉब से निकाला

युवती ने आगे बताया कि, उसकी शादी के बारे में बॉस ही नहीं, बल्कि पूरे ऑफिस को पता था, बावजूद इसके बॉस ने मेरी वेडिंग डे पर मुझे जॉब से निकालने का मैसेज किया. बॉस ने मैसेज में लिखा था कि, 'उम्मीद है आप वेडिंग को एन्जॉय कर रही होंगी. इसके साथ अच्छा समय भी बिता रही होंगी. पूरी जानकारी आपकी पर्सनल ईमेल आईडी पर भेज दी गई है. आगे के लिए मंगलकामनाएं.' युवती ने बताया कि, 'मैंने शुभकामना संदेश पढ़ने के लिए अपने परिचित को फोन पकड़ाया था, लेकिन मैसेज आगे पड़ते ही वह दंग रह गए. जब ईमेल चेक किया, तो उसमें लिखा था कि, वह कंपनी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, इसलिए उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है. कंपनी के वॉट्सऐप ग्रुप से भी मुझे हटा दिया गया था.'

Advertisement

ये भी देखें: Weather Update: गर्मी का कहर बरकरार, झुलस रहे भारत के कई राज्य

Featured Video Of The Day
हाथरस में 121 मौतों पर क्या कुछ बोले Bhole Baba, Advocate AP Singh से सुनिए