महिला ने अपने हाथों से बनाई शेक्सपियर की खूबसूरत मूर्ति, तस्वीरें देख तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

यूजर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें ब्रिटिश नाटककार की लगभग पूरी हो चुकी प्रतिमा दिखाई दे रही है, जिसे विधिका रॉय ने गढ़ा है, और एक तस्वीर में वह उसके बगल में पोज़ देती हुई भी दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला ने अपने हाथों से बनाई शेक्सपियर की खूबसूरत मूर्ति

दिल्ली की एक महिला द्वारा रेडिट पर पोस्ट की गई विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) की एक मूर्ति, जिसे उसने हाथ से बनाया था, सोशल मीडिया यूजर्स को इंप्रेस कर रही है. यह पोस्ट रेडिट के 'r/Delhi' फ़ोरम पर इस कैप्शन के साथ शेयर की गई है, "मैं इस समय विलियम शेक्सपियर की एक मूर्ति बना रही हूं."

यूजर ने दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें ब्रिटिश नाटककार की लगभग पूरी हो चुकी प्रतिमा दिखाई दे रही है, जिसे विधिका रॉय ने गढ़ा है, और एक तस्वीर में वह उसके बगल में पोज़ देती हुई भी दिखाई दे रही हैं. शेक्सपियर के साथ-साथ, इस पोस्ट में कार्यस्थल के बड़े शॉट्स भी शामिल थे, जहां और भी मिट्टी की मूर्तियां भी थीं, जिनमें भगवान बुद्ध और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की एक अन्य मूर्ति भी शामिल थी.

पोस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें

रेडिट यूज़र्स ने जल्द ही कमेंट सेक्शन में भर दिया.एक यूज़र ने कहा, "वाह, आपने लड़की की मूर्ति कैसे बनाई? यह तो कमाल है," जबकि दूसरे ने लिखा, "बहन, हमें प्रतिभाहीन महसूस कराने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए." कई यूज़र्स उसकी सामग्री के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे. एक यूज़र ने पूछा, "ओपी, आप बहुत प्रतिभाशाली हैं. अगर आपको कोई आपत्ति न हो, तो क्या आप मुझे बता सकती हैं कि आप मूर्तिकला के लिए मिट्टी कहां से लाती हैं?" विधिका ने जवाब दिया, "आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं, लेकिन यह महंगी पड़ती है. मैंने इसे पास के एक कुम्हार से खरीदा था."

एक अन्य यूज़र ने पूछा कि क्या वह मूर्तिकला की पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने जवाब दिया, "मैं पेंटिंग में ललित कला में स्नातक की पढ़ाई कर रही हूं. मैं सेमेस्टर की छुट्टियों में शौक के तौर पर घर पर भी मूर्तिकला करती हूं." एक यूज़र ने उनके काम में विविधता देखी: "एपीजे अब्दुल कलाम जी भी नज़र आए." प्रतिभा और विनम्रता, दोनों के साथ, विधिका रॉय की पोस्ट ने रेडिट को वाकई प्रभावित किया.

ये भी पढ़ें: ऑटो को बनाया लग्जरी गाड़ी, दरवाजे पर लटकाई गोल्ड की मोटी चेन, लोग बोले- फेल है Rolls Royce, देखें वायरल Video

Featured Video Of The Day
NDTV Power Play | नेता साजिश के तहत बिहारियों को जातिवाद से बाहर नहीं आने देते-Uday Shankar
Topics mentioned in this article