खुद के लिए लिखी गईं बॉयफ्रेंड की प्यार भरी कविताओं को महिला ने करवा दी पब्लिश, हाथ में किताब देख चकरा गया शख्स

वीडियो में शख्स को अपनी प्रेमिका की तरफ से गिफ्ट में दी गई एक किताब पकड़े हुए दिखाया गया है, जो उसकी प्रेमिका के लिए लिखी गई सभी कविताओं का कलेक्शन है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
महिला ने बॉयफ्रेंड को दिया इतना प्यारा गिफ्ट, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

अपने बॉयफ्रेंड के लिए एक महिला ने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी चर्चा कर रहे हैं. उनका एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स को अपनी प्रेमिका की तरफ से गिफ्ट में दी गई एक किताब पकड़े हुए दिखाया गया है, जो उसकी प्रेमिका के लिए लिखी गई सभी कविताओं का कलेक्शन है. वीडियो को गुड न्यूज मूवमेंट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया है.

क्लिप की शुरुआत जोड़े को एक रेस्तरां के अंदर दिखाने से होती है, जहां महिला अपने प्रेमी को एक गिफ्ट बैग देती है. वीडियो पर टेक्स्ट सुपर में लिखा है, 'हमारी सालगिरह के लिए, मैंने अपने बॉयफ्रेंड द्वारा लिखी गई कविताओं को कलेक्ट किया और उन्हें एक किताब का रूप दिया. मैंने सभी पेज को कविताओं के विषय के अनुसार डिजाइन किया है.'

यहां देखें पोस्ट

चेहरे पर तैर गई खुशी

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बैग से किताब निकालता है और उत्सुकता से उसे खोलता है. वह इसे पढ़ना शुरू करता है और जल्द ही उसे एहसास होता है कि गिफ्ट क्या है. आदमी के गालों पर आंसू लुढ़कते दिखते हैं, वह अपनी भावनाओं को नियंत्रित करता है और फ्लाइंग किस का इशारा करता है. इस बीच वह महिला को 'आई लव यू' भी कहता है.

लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

इस खूबसूरत वीडियो को 37,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और यूजर ने कई टिप्पणियां पोस्ट की हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं उनसे प्यार करता हूं..आशा है कि यह हमेशा के लिए रहेगा.' दूसरे ने कहा, 'ऐसे पुरुषों को ढूंढना मुश्किल है जो इस तरह की चीज़ों की भी सराहना करते हों! मुझे यह पसंद है.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'वह एक खजाना है. मेरे पिता ने मेरी मां के लिए कविताएं लिखीं थीं. दो साल पहले उनके निधन तक उन्होंने उन्हें अपने पास रखा. उनका प्यार सबसे अच्छा और अलग था.'

Featured Video Of The Day
Delhi में समुदायों पर संग्राम, किसके साथ पूर्वांचली, पंजाबी, जाट और सिख? | NDTV Data Centre