पत्नी ने नकली सांप के साथ पति पर किया Prank, दरवाजा खोलते ही तलवार से करने लगा वार - देखें Video

एक महिला ने अपने पति पर एक 'नकली सांप' के साथ प्रैंक (Woman Plays Prank On Husband With Fake Snake) किया और उसकी प्रतिक्रिया इतनी मज़ेदार थी कि आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. प्रैक वीडियो (Prank Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पत्नी ने नकली सांप के साथ पति ने किया ऐसा मजाक, डर के मारे चलाई तलवार - देखें Prank Video

एक महिला ने अपने पति पर एक 'नकली सांप' के साथ प्रैंक (Woman Plays Prank On Husband With Fake Snake) किया और उसकी प्रतिक्रिया इतनी मज़ेदार थी कि आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. इंस्टाग्राम यूजर, लोसेना ने एपिसोड का एक छोटा वीडियो पोस्ट किया और यह वायरल (Viral Video) हो गया है. महिला ने दरवाजे के सामने एक बेल्ट रख दिया. उन्होंने बेल्ट को इस तरह रखा था, जिसको दूर से सांप जैसा देखा जा सकता है. पति जैसे ही कमरे में दाखिल हुआ तो उस पर तलवार से वार करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह प्रैक वीडियो (Prank Video) तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. 

महिला ने अपने कमरे में फर्श पर एक बेल्ट रखा, और अपने पति को पुकारते हुए कहा, 'बेबी यहां कुछ है.' उसका पति अंदर घुस गया और बिल्कुल घबरा गया क्योंकि उसने सोचा कि बेल्ट एक सांप था. यहां तक कि वो तलवार के साथ कमरे में आया और जोर से चिल्लाते हुए बेल्ट पर झपटा. फिर उसने पूछा, 'वह क्या था.' पत्नी ने हंसते हुए कहा, 'यह एक बेल्ट है.'

लोसेना ने अपने पोस्ट के कैप्शन में कहा, 'मेरे पति पर एक और प्रैंक. वह सांपों से डरते हैं. वो तलवार के साथ कमर में आए. बिल्कुल परफेक्ट.'

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

इंटरनेट जोर से हंसा और टिप्पणी अनुभाग में अपनी प्रतिक्रियाएं पोस्ट कीं. एक उपयोगकर्ता ने कहा, "जिस तरह से उसने चिल्लाया सुनकर मै भी उछल पड़ी.'' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Bangladesh Relations: रिश्ते रिसेट करते समय 1971 तक के घाव याद नहीं आएंगे बांग्लादेश को?