महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर किया ब्रेसलेट, पार्सल में घर पहुंची ऐसी चीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

ऐश्वर्या ने वेबसाइट से बटरफ्लाई ब्रेसलेट ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें क्रीम की एक डिब्बी मिली.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर किया ब्रेसलेट, पार्सल में घर पहुंची ऐसी चीज, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

ऑनलाइन शॉपिंग (Online shopping) आजकल हमारे जीवन के लिए एक बेहद जरूरत बन गई है. हम इतने व्यस्त हो गए हैं कि हम ज्यादातर सामान ऑनलाइन खरीदते हैं क्योंकि कई वेबसाइटें उत्पादों के लिए ऑफर देती हैं. लेकिन डिलीवरी फेल होने के किस्से भी इंटरनेट पर खूब मिलते हैं. और हम शर्त लगाते हैं कि आपने भी कभी न कभी इसका अनुभव किया होगा जहां आपको वह उत्पाद नहीं मिला जो आपने ऑर्डर किया था.

ऐश्वर्या खजूरिया द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया एक वीडियो शॉपिंग वेबसाइट मीशो (shopping website Meesho) से उनके ऑनलाइन ऑर्डर में गड़बड़ी दिखाता है. जिन लोगों ने मीशो से ऑर्डर किया है वे जानते हैं कि वहां उत्पाद कितने सस्ते हैं.

दरअसल, ऐश्वर्या ने वेबसाइट से बटरफ्लाई ब्रेसलेट ऑर्डर किया था, लेकिन उन्हें क्रीम की एक डिब्बी मिली. वीडियो में अजीब घटना का मजेदार विवरण दिया गया है और इसे देखने के बाद आपके लिए अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो जाएगा.

देखें Video:

वीडियो को 36 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. लोग उसके द्वारा प्राप्त किए गए अनोखे उत्पाद को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक सके. कई लोगों ने यह भी शेयर किया कि उन्हें भी इसी तरह के अनुभव हुए हैं.

क्या आपके ऑनलाइन ऑर्डर के साथ भी कभी ऐसी अजीब गलती हुई है? कमेंट करके बताइए.

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के अनघ के लिए गणित और गिनती बाएं हाथ का खेल

Featured Video Of The Day
Bihar Exit Polls 2025: बिहार एग्जिट पोल में RJD के लिए क्या? NDTV Poll Of Polls | Syed Suhail