टैलेंट तो कूट कूट कर भरा है... हाथ से नहीं चला नल तो माथे से लिया काम, ऐसा जुगाड़ देखकर घूम जाएगा सिर

एक देहाती सी महिला ने इस समस्या का ऐसा समाधान निकाला कि देखने वाले देखते ही रह गए. आप भी इस जुगाड़ को देखेंगे तो शायद महिला के दिमाग की दाद देने लगें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हाथ से नहीं चला नल तो माथे से लिया काम, जुगाड़ देख लोग हैरान

मॉल हो, एयरपोर्ट हो या रेलवे स्टेशन ही क्यों न हो, हर जगह अब ऐसे नल लगने लगे हैं जिन्हें आम नलों की तरह घुमा कर ऑपरेट नहीं किया जा सकता. ये नल या तो ऑटो सेंसर वाले होते हैं या फिर ऐसे होते हैं, जिन्हें दबा कर चलाना पड़ता है. जिसमें एक हाथ इंगेज ही रहता है. पर, ऐसे लोग क्या करें जिन्हें नल के नीचे दोनों हाथ लगा कर पानी पीने की आदत हो. एक देहाती सी महिला ने इस समस्या का ऐसा समाधान निकाला कि देखने वाले देखते ही रह गए. आप भी इस जुगाड़ (Jugaad) को देखेंगे तो शायद महिला के दिमाग की दाद देने लगें. जिसका उसने सही जगह और सही तरीके से इस्तेमाल किया है.

देखें Video:

ऐसे चलाया नल

ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे शेयर किया है मीनाक्षी सिंह नाम के हैंडल ने. इसे कैप्शन दिया है टैलेंट तो कूट कूट कर भरा है. और, वाकई इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस बात से इनकार नहीं कर सकेंगे. वीडियो एक महिला का है जो किसी रेलवे प्लेटफॉर्म पर खड़ी है. पीछे खड़ी ट्रेन देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है. प्लेटफॉर्म पर लगे एक नल से ये महिला पानी पीने की कोशिश कर रही है. वो नल को दबा कर ऑन करती है लेकिन पानी पी पाए उससे पहले ही पानी आना बंद हो जाता है. वो बार बार कोशिश करती है पर बात नहीं बनती. आखिर में महिला अपने माथे से नल की टोंटी को दबाती है. जिसके बाद पानी लगातार आने लगता है और वो जी भरकर पानी पीती है.

दिमाग की दाद

खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 475 हजार व्यूज मिल चुके थे. कई यूजर्स महिला की इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे थे. लाफिंग इमोजी के साथ एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई कमाल की जुगाड़ है. एक यूजर ने लिखा कि अगली बार स्टेशन जाकर वो भी ऐसे ही पानी पीएगा.  

Advertisement

ये भी पढ़ें: भाई को जिसने डांस के लिए उकसाया उसे पाप लगेगा ! शादी में ऐसे झमाझम नाचा दूल्हा, लोग बोले- देखने के लिए हिम्मत चाहिए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के साथ आने वाले ऑफर पर Devendra Fadnavis ने दिया बयान
Topics mentioned in this article