रेलवे स्टेशन पर भेलपुरी बेचने वाली दीदी ने बनाई धांसू इंस्टाग्राम रील, Video देख फैन हुए लोग, बोले- सुपर से भी ऊपर

एक इंस्टाग्राम रील (Instagram Reels) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला रेलवे स्टेशन पर भेलपुरी बेचते-बचते इंस्टाग्राम रील्स भी बना रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रेलवे स्टेशन पर भेलपुरी बेचने वाली दीदी ने बनाई धांसू इंस्टाग्राम रील

इंटरनेट की दुनिया में आजकल हर किसी को लोगों के बीच पॉप्युलर होने का शौक चढ़ा है. जिसे देखो वही सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और रील्स (Reels) बनाकर डालता रहता है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उसे देख सकें. खासकर इन दिनों लोगों के बीच रील्स बनाने की होढ़ सी मची है, जिसे देखो वहीं और जहां देखो वहीं लोग रील्स बनाते हुए दिखाई देते हैं. वायरल होने का शौक तो लोगों को इस कदर चढ़ा है कि लोग न ही जगह देखते हैं और न ही वक्त, बस जुटे हैं रील्स बनाने में.

ऐसा ही एक इंस्टाग्राम रील (Instagram Reels) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक महिला रेलवे स्टेशन पर भेलपुरी बेचते-बचते इंस्टाग्राम रील्स भी बना रही है. महिला का अंदाज़ लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई इनका फैन हो गया है. और महिला की जमकर तारीफ कर रहा है. आप खुद देख सकते हैं कि महिला ने कैसे सामन बेचते-बेचते एक धांस सी रील बना ली.

देखें Video:

इस इंस्टाग्राम रील को sangeetagaikwad123 नाम के यूजर पेज से शेयर किया है. महिला ने अपने कान में हेडफोन लगा रखे हैं और बैठे-बैठे वो एक बॉलीवुड सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को अबतक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बता दें कि इस ये महिला अक्सर रील्स बनाती रहती हैं. और इंस्टाग्राम पर उसे शेयर भी करती हैं. लोगों को इनकी सभी रील्स बहुत पसंद आती हैं. आप बताइए आपको कैसी लगी ये इंस्टाग्राम रील.

राखी के लिए सजे बाजार, यूपी में सबसे ज्‍यादा बुलडोज़र राखी की मांग

Featured Video Of The Day
Delhi Traffic Jam से परेशान लोगों के लिए बड़ी राहत, Anand Vihar-Apsara Border Flyover का हुआ उद्घाटन