सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की का टॉयलेट में पार्ट्री ड्रिंक (Party Drink In Toilet) बनाते हुए वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. लड़की ने टॉयलेट बाउल के अंदर पार्टी ड्रिंक बनाई. इस विचित्र वीडियो को ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है. इसके अब तक 6.6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. लोगों ने इस वीडियो को भयावह बताया और खूब आलोचना की.
वायरल वीडियो में, महिला फ्लश कम्पार्टमेंट को खोलने से पहले कैंडी और आइसक्रीम के साथ अपने टॉयलेट बाउल को भरती है. फ्लश कम्पार्टमेंट में फैंटा, स्प्राइट और जूस को भर देती है. उसको बंद करने के बाद वो बाउल में मौजूद कैंडी और आइसक्रीम को चम्मच से हिलाती है और फ्लश खींच देती हैं. जैसे ही उसने फ्लश खींचा तो सॉफ्ट ड्रिंक कैंडी के साथ मिल गई. चम्मच से हिलाते हुए लड़की ने दिखाया कि पानी रंगीन हो चुका है.
देखें Video:
इस क्लिप ने ट्विटर पर 6.6 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं, कई लोगों ने वीडियो की खूब आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत बुरा है. लड़की को ऐसा करने की क्या जरूरत थी.'
कई लोगों ने कहा कि यह वीडियो उनको बनावटी लग रहा है. लेकिन लोगों ने खाना बर्बाद करने के लिए लड़की की आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'मैं शर्त लगाकर कह सकता हूं कि यह कॉन्टेंट के लिए किया गया है. लेकिन खाने की बर्बादी करना ठीक नहीं.'
वीडियो को पहली बार 'द एना शो' नाम के एक फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था, जिसने स्पष्ट किया है कि यह "केवल मनोरंजन के उद्देश्य" के लिए बनाया गया था.
फेसबुक पेज ने स्पष्ट किया, 'कृपया ध्यान दें कि इस पेज में स्क्रिप्टेड ड्रामा, पैरोडी और व्यंग्य हैं. इस विशेष शॉर्ट-फिल्म वीडियो में होने वाली घटनाएं केवल मनोरंजन के उद्देश्य से हैं.'