रंगोली बनाने का आसान और नया तरीका देख हक्के बक्के रह गए लोग, वीडियो पर वाह वाह करते नहीं थक रहे यूजर्स

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बेहद ही आसान तरीके से सुन्दर रंगोली बनाती नजर आ रही है. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

सोशल मीडिया पर इन दिनों नए तरीके से बनाई गई रंगोली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लाइव और वर्चुअल दोनों दर्शकों को दंग कर दिया है. आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जो कभी रंगोली का स्टीकर लगाते हैं, तो कभी सोशल मीडिया पर देखकर मॉडर्न तरीके से रंगोली बनाने की कोशिश करते हैं. इसी कड़ी में एक महिला का वीडियो इन दिनों लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें वह बहुत ही आसान तरीके से बेहद सुन्दर रंगोली बना रही है. इस वीडियो को लोग बार-बार लूप में देखने को मजबूर हैं. 

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला ने कई रंगों को हाथ से ज़मीन पर फैलाकर एक रंगीन और अद्भुद डिज़ाइन बनाया है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं, पारंपरिक रूप से दिवाली या होली जैसे त्योहारों के दौरान बनाई जाने वाली रंगोली अपने अलग डिजाइन और सुन्दर रंगों के उपयोग के लिए जानी जाती है. हालांकि इस नयी पद्धति ने अपनी सरलता और रचनात्मकता के कारण कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. महिला द्वारा बनाई गई इस कमाल की रंगोली डिजाइन का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

खूब पसंद किया जा रहा है वीडियो

X (पूर्व में twitter)पर इस वीडियो को @Narasim18037507 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं और 2 हज़ार से ज़्यादा लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन देखते ही बन रहे हैं. कोई इस वीडियो को देखने के बाद तारीफों के पुल बांध रहा है, तो कोई इस वीडियो को आगे शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली

Featured Video Of The Day
Amit Shah Bihar Visit: Sitamarhi से अमित शाह का Lalu Yadav पर हमला | Bihar Elections 2025 | Politics