महिला ने जुगाड़ लगाकर कंघी से बनाया आटे वाला देसी पास्ता, वायरल हुआ हैक, यूजर्स बोले- स्वाद और सेहत दोनों में सुपरहिट!

इस हैक में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला गेहूं के आटे से देसी स्टाइल में पास्ता बना रही है. यह पास्ता स्वाद में भी लाजवाब है और सेहत के लिहाज से भी काफी हेल्दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला ने जुगाड़ लगाकर कंघी से बनाया आटे वाला देसी पास्ता

पास्ता आजकल के बच्चों का पसंदीदा बन गया है. फिर चाहे लंच हो या डिनर, बच्चे इसे किसी भी टाइम और कभी भी खा सकते हैं. यहां तक कि सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि बड़ों के लिए भी पास्ता उनका फेवरेट होता है. हर कोई पास्ता का दीवाना है. लेकिन, पास्ता मैदे से बनता है, इसलिए इसे सेहत के लिए हेल्दी नहीं माना जाता है. ऐसे में जब बच्चे आए दिन पास्ता खाने की ज़िद करते हैं, तो मम्मियों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन जाती है, कि उन्हें अनहेल्दी खाने से कैसे रोका जाए.

इसी परेशानी को दूर करने के लिए इंटरनेट पर एक मज़ेदार हैक वायरल हो रहा है. इस हैक में दिखाया गया है कि कैसे एक महिला गेहूं के आटे से देसी स्टाइल में पास्ता बना रही है. यह पास्ता स्वाद में भी लाजवाब है और सेहत के लिहाज से भी काफी हेल्दी है और अच्छा विकल्प है. इस आटे के पास्ते को बनाने के लिए महिला सबसे पहले गेहूं के आटे को गूंथ लेती है. फिर आटे के छोटे-छोटे टुकड़ों को लेकर कंघी पर रखती है. इसके बाद उन्हें कंघी के दांतों पर फैलाकर हल्का दबाती है और रोल करते हुए एक थाली में रखती जाती है.

देखें Video:

Advertisement

कंघी से रोल करने पर आटा बिलकुल दुकान वाले पास्ते जैसा शेप ले लेता है. और आप देख सकते हैं कि कैसे इतने कम समय में और बिना किसी खर्च के घर पर ही हेल्दी पास्ता तैयार किया जा सकता है. अब इसे पानी में उबालकर, पैन में नॉर्मल पास्ता की तरह पकाएं और गरमा-गरम सर्व करें. यह पास्ता न सिर्फ स्वादिष्ट है, बल्कि बच्चों के लिए नुकसानदायक भी नहीं है. यानी वो हेल्दी भी खा सकेंगे और टेस्ट का मज़ा भी ले सकेंगे. 

Advertisement

वायरल हो रहे इस हैक को इंस्टाग्राम पर @sarita_dewangan1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है. वीडियो को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1 लाख 70 हज़ार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. खासकर मम्मियों को यह वायरल हैक काफी पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत हेल्दी और टेस्टी है. दूसरे ने मज़े लेते हुए कहा- पहले तो मुझे लगा की कंघी साफ करने का तरीका बता रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- हमारे इंडिया वाले कुछ न कुछ जुगाड़ लगाकर घर पर ही सब बना लेते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: भूख लगने पर ठेले से फल उठाकर भागता दिखा नन्हा चोर, हाथी के बच्चे की हरकत पर लोगों को आया प्यार, देखें क्यूट Video

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Dharali में तबाही क्यों आई? Hemant Dhyani से जानिए हादसे के पीछे की कहानी
Topics mentioned in this article