बाथरूम के अंदर लॉक हो गई महिला, 7 घंटे तक रही बंद, फिर आईलाइनर की मदद से ऐसे निकल पाई बाहर

महिला के बाथरूम में फंसने और फिर वहां से निकलने की कहानी वायरल हो रही हैं. कथित तौर पर, वह सात घंटे तक उस जगह फंसी रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाथरूम के अंदर बंद हुई महिला, निकलने के लिए लगाई कमाल की तरकीब

सोचिए कि कोई इंसान बाथरूम में लॉक हो जाए, वो भी 10-15 मिनट के लिए नहीं बल्कि 7 घंटे के लिए तो उसकी स्थिति क्या होगी. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की एक टीचर के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. वह एक टावर के बाथरूम के अंदर बंद हो गईं. महिला के बाथरूम में फंसने और फिर वहां से निकलने की कहानी वायरल हो रही हैं. कथित तौर पर, वह सात घंटे तक उस जगह फंसी रही. महिला ने बाथरूम से बाहर निकलने के लिए जो तरकीब लगाई उस पर चर्चा हो रही है. वह आई लाइनर और कॉटन स्वाब का इस्तेमाल करके बाथरूम से निकलने में सफल रहीं.

डॉ क्रिस्ज़टीना इल्को ने अपनी कहानी एक्स पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘प्लंबर ने बाथरूम का ताला तोड़ दिया और मुझे बताना भूल गया. मैं अंदर गयी और अंदर से बंद हो गयी. दरवाजा ठोस लकड़ी का है और टूटने लायक नहीं था. मैं 7 घंटे तक फंसी रहा (मुझे लगा कि मैं वहां कई दिनों तक फंसी रहूंगी, क्योंकि कोई सुन नहीं सका). अंत में, एक आईलाइनर और एक ईयर पिक के साथ मैंने लॉक को खोला.' एक अन्य ट्वीट में, उन्होंने मजाक में कहा, "उन सभी मैकगाइवर एपिसोड को देखने से फायदा हुआ". मैकगाइवर एक सीक्रेट एजेंट के बारे में एक पुराना टेलीविजन शो था.

डॉ. इल्को ने अपनी पोस्ट को अपनी एक तस्वीर के साथ शेयर किया. इसमें उसे पुराने बाथरूम के सामने खड़े होकर उन चीजों को पकड़े हुए दिखाया गया है जिनका इस्तेमाल उन्होंने भागने के लिए किया. उनका पोस्ट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर 3 लाख से अधिक लोगों ने इस पोस्ट को देखा और ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया.

एक यूजर ने लिखा, बिना मोबाइल के आप बाथरूम क्यों गईं. दूसरे ने लिखा, ये किसी बुरे सपने की तरह है, हालांकि इसका अंतर सुंदर रहा. तीसरे यूजर ने लिखा, अपने लिए बाथरूम का उचित ताला लगा लें. यह आपको कभी भी लॉक नहीं होने देगा.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Accident: 25 लोगों की दर्दनाक मौत , अब तक का सबसे बड़ा हादसा | Goa News | NDTV
Topics mentioned in this article