फ्लाइट के अंदर छिपकर सिगरेट पीती पकड़ाई महिला, रोकने पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

Woman In-Flight Smoking: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में एक महिला को विमान के अंदर सिगरेट पीते देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Woman Smoking Inside Plane: इंटरनेट पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला को विमान के अंदर सिगरेट पीते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे महिला की इस हरकत को देखकर यात्री और फ्लाइट स्टाफ हक्के-बक्के रह गए. इस बीच कई बार महिला को सिगरेट बुझाने के लिए कहा गया, लेकिन उसने किसी के एक ना सुनी और फिर...

फ्लाइट का वीडियो हो रहा वायरल (Woman Smoking in Plane Video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला जबरन फ्लाइट के अंदर सिगरेट पी रही होती है. बार-बार लोगों के लाख मना करने के बाद भी महिला अपने मन की करती नजर आती है. आखिरकार किसी तरह फ्लाइट स्टाफ ने महिला के हाथ से सिगरेट छुड़ाई और उससे दूर ले गए. जब महिला से सिगरेट छीन ली गई तो वह गुस्से से तिलमिलाते हुए अपनी जेब से लाइटर निकालती है और प्लेन में आग लगाने की कोशिश करने लगती है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इस्तांबुल से साइप्रस जा रही थी फ्लाइट (Woman Lights Cigarette in Flight)

महिला की इस हरकत ने यात्रियों और स्टाफ के बीच हलचल मचा दी. हालांकि, ये वीडियो 2019 का बताया जा रहा है. घटना के बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया था, लेकिन ये क्लिप सोशल मीडिया पर अब फिर से वायरल हो रहा है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @malikalitv नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, इस्तांबुल से साइप्रस जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने विमान में आग लगाने की कोशिश की. 

Advertisement

लोगों ने की निंदा (In-Flight Smoking Incident)

इस वायरल वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, अब उसने अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली है. अब उसे फिर कभी विमान में उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी. दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे यकीन है कि विमान के जमीन पर उतरते ही उसे गिरफ़्तार कर लिया गया होगा. कई यूजर्स ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि, ऐसे लापरवाह व्यवहार से न केवल विमान की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगता है, बल्कि यात्रियों के जीवन को भी खतरा मंडराता है. कुछ ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कड़ी सजा की मांग की है, जबकि कुछ ने महिला के इस कदम को अत्यंत जोखिमपूर्ण बताया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
Namaz Controversy: अलविदा नमाज अदा हो गई लेकिन ईद के लिए क्या है सड़क पर तैयारी? | Khabron Ki Khabar