नसें सिकुड़ा देने वाली कंपकंपाती ठंड में शादी का जोड़ा पहनकर पहुंच गई महिला, ब्राइडल लहंगे में की आइस स्केटिंग

Ice Skating In Bridal Lehenga: हाल ही में एक महिला लाल रंग के भारी-भरकम लहंगे में बड़े ही आराम से स्केटिंग करती नजर आ रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बर्फ में महिला ने ब्राइडल लहंगे में की आइस स्केटिंग, वीडियो वायरल

Woman Ice Skating In Red Lehenga Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला लाल रंग के भारी-भरकम लहंगे में बड़े ही आराम से स्केटिंग करती नजर आ रही है. आमतौर पर बर्फीली ठंड में आइस स्केटिंग के लिए जहां लोग मोटे कपड़े और सारी सेफ्टी फॉलो करने के बाद भी स्केटिंग के दौरान फिसल जाते हैं, ऐसे में इस महिला ने लहंगे में स्केटिंग कर सबको चौंका दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर जहां कुछ लोग हैरानी जता रहे हैं. वहीं कुछ लोग जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं और इसे 'राजकुमारी जैसी परफॉर्मेंस' बता रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

लाल लहंगे में स्केटिंग का जलवा (woman skating in lehenga)

वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे भारी लहंगा होने के बावजूद महिला के मूव्स में जबरदस्त परफेक्शन और बैलेंस नजर आ रहा है. वीडियो में महिला बेहद ग्रेसफुल अंदाज में स्केटिंग करती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ये सिर्फ स्केटिंग नहीं, ये तो एक आर्ट है. दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसा लग रहा है जैसे कोई फेयरीटेल राजकुमारी अपने महल के आंगन में स्केटिंग कर रही हो. 

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड (laal lehenga me skating ka viral video)

रील के इस जमाने में आज अनोखे और स्टाइलिश वीडियो सोशल मीडिया पर पलक झपकते ही ट्रेंड करने लगते हैं. यूं तो लोगों को कुछ नया और हटकर देखने में मजा आता है. शायद यही वजह है कि, यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि, यह वीडियो एक प्रोफेशनल स्केटर का है, जिसने पारंपरिक भारतीय पोशाक में स्केटिंग करने का ट्रेंड सेट किया है. 

Advertisement

ये भी देखें:-इस गांव में हर घर के बाहर खड़ा है प्राइवेट जेट

Featured Video Of The Day
BSP Supremo Mayawati ने किसके कहने पर भतीजे Akash Anand को बाहर किया? | UP News | Party Politics