ब्रा में कछुए छिपा कर एयरपोर्ट पहुंची महिला, सुरक्षा जांच के दौरान दंग रह गए अधिकारी

एक महिला मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक चेकपॉइंट से गुज़रते समय अपनी ब्रा में दो कछुए छिपाते हुए पकड़ी गई. महिला की पहचान उजागर नहीं की गई. सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि उनमें से एक कछुआ बच नहीं पाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब्रा में कछुए छिपा कर ले जा रही थी महिला, एयरपोर्ट पर पकड़ाई

अमेरिका स्थित सुरक्षा एजेंसी, परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) ने गुरुवार को बताया कि फ्लोरिडा (Florida) की एक महिला मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Miami International Airport) पर एक चेकपॉइंट से गुज़रते समय अपनी ब्रा में दो कछुए छिपाते हुए पकड़ी गई. महिला की पहचान उजागर नहीं की गई. सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि उनमें से एक कछुआ बच नहीं पाया.

टीएसए ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, "दोस्तों, कृपया - और हम इस बात पर ज़ोर नहीं दे सकते - अपने शरीर पर अजीब जगहों पर जानवरों को छिपाना और फिर उन्हें हवाई अड्डे की सुरक्षा से चुराने की कोशिश करना बंद करें. हम चाहते हैं कि आप अपने पालतू जानवरों के साथ यात्रा कर सकें, और आप कछुए के साथ यात्रा कर सकते हैं, लेकिन कृपया उनके साथ सुरक्षित यात्रा करें."

न करें ऐसी भूल

एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि टीएसए यात्रियों को सुरक्षा चौकियों से कछुओं सहित पालतू जानवरों को लाने की अनुमति देता है. जानवरों को किसी भी वाहक से उतारना होगा.

टीएसए ने कहा, "ध्यान दें कि हमने 'अपने कपड़ों के नीचे छिपाकर' नहीं, बल्कि 'ले जाने योग्य' लिखा है." साथ ही, यात्री उड़ान में पालतू जानवरों से संबंधित नियमों के बारे में संबंधित एयरलाइन से भी संपर्क कर सकते हैं. टीएसए ने पोस्ट में बताया कि जीवित बचे कछुए को फ्लोरिडा मत्स्य एवं वन्यजीव विभाग को सौंप दिया गया है.

पहले भी सामने आया ऐसा मामला

इस साल की शुरुआत में, मार्च में, एक यात्री ने नेवार्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीएसए सुरक्षा के बीच एक आक्रामक कछुए की तस्करी करने का प्रयास किया था. उस व्यक्ति ने इस कछुए को अपनी पैंट के सामने छिपा रखा था. आधिकारियों के अनुसार, कछुए को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

ऐसी घटनाएं आम हैं, क्योंकि 2024 में एक व्यक्ति को विमान में सांपों से भरा एक बैग लाने से रोका गया था. एक अन्य घटना में, 2023 में मियामी हवाई अड्डे के अधिकारियों ने एक बैग ज़ब्त कर लिया था जिसमें अमेज़न तोते के अंडे और जीवित पक्षियों की तस्करी की गई थी. पक्षियों को एक डफ़ल बैग में चहचहाते हुए सुना गया था.

Advertisement

अमेरिकी हवाई अड्डों पर अब नंगे पैर नहीं

इस महीने की शुरुआत में, TSA ने अपनी हवाई अड्डा सुरक्षा जांच नीति में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया. अमेरिका के कुछ हवाई अड्डों पर, यात्रियों को अब सुरक्षा चौकियों पर अपने जूते उतारने की ज़रूरत नहीं होगी. यह नियम 20 से ज़्यादा सालों से लागू था.

ये भी पढ़ें: चलती बाइक के पेट्रोल टैंक पर बैठकर शख्स को गले लगा रही थी महिला, फिर लेटकर करने लगी ऐसी हरकत, वायरल हुआ Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Himachal में Flash Flood तो Uttarakhand में Landslide, कब मिलेगी राहत? |X Ray Report
Topics mentioned in this article